Advertisment

Punjabi Singer Alphaz : सिद्धू मूसेवाला के बाद एक और सिंगर पर हमला, आरोपी को किया गिरफ्तार

author-image
Bansal News
Punjabi Singer Alphaz : सिद्धू मूसेवाला के बाद एक और सिंगर पर हमला, आरोपी को किया गिरफ्तार

Punjabi Singer Alphaz : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर पंजाबी सिंगर अल्फाज पर अज्ञातों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है जहां पर घायल होने के बाद मोहाली के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं।

Advertisment

जानें क्या है पूरी खबर

आपको बताते चलें कि, इस घटना को लेकर आकाशदीप सिंह औलख, SP ने बताया कि, 1 अक्टूबर को सिंगर अल्फाज अपने दोस्तों के साथ एक ढाबे पर गए थे। ढाबे के एक कर्मचारी का मालिक से विवाद चल रहा था। अल्फाज जब वॉशरूम गया तो कर्मचारी ने मालिक की गाड़ी लेकर भागने की कोशिश की और उसी दौरान गाड़ी ने अल्फाज को टक्कर मार दी।

आरोपी को किया गिरफ्तार

इस वजह से अल्फाज को चोटें आईं और वो अस्पताल में भर्ती हैं। वह खतरे से बाहर हैं। हमने उनका बयान लिया है और FIR दर्ज की है और विक्की के रूप में पहचाने गए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की जांच चल रही है।

Punjab punjab police Alfaaz Alfaaz Latest News punjabi singer Punjabi Singer Alfaaz Singer Alfaaz Vicky Arrested अल्फाज अल्फाज पर जानलेवा हमला पंजाबी सिंगर हमलावर विक्की हिरासत में
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें