Advertisment

Punjab Youtuber News: फेवरेट यूट्यूबर से मिलने की ललक ! 300 किलोमीटर की दूरी तय कर साइकिल से पहुंचा दिल्ली

author-image
Bansal News
Punjab Youtuber News: फेवरेट यूट्यूबर से मिलने की ललक ! 300 किलोमीटर की दूरी तय कर साइकिल से पहुंचा दिल्ली

नई दिल्ली।Punjab Youtuber News:  पंजाब का 13 वर्षीय लड़का अपने पसंदीदा यूट्यूबर निश्चय मल्हान से मिलने के लिए अपनी क्लास छोड़कर करीब 300 किलोमीटर की दूरी साइकिल से तय कर दिल्ली पहुंचा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Advertisment

अधिकारियों ने बताया कि तीन दिन बाद शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने उसे पीतमपुरा के एक पार्क में खोजा, जहां मल्हान का घर है और उसे पटियाला में उसके परिवार से मिला दिया। लड़के के चार अक्टूबर को लापता होने के बाद उसके माता-पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘मामला पटियाला में दर्ज किया गया था और यहां मौर्य एन्क्लेव थाना के अधिकारियों को लड़के के बारे में जानकारी मिली और यह भी कि यूट्यूबर पीतमपुरा में रहता है।’’

पुलिस ने इलाके के सभी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के व्हाट्सऐप ग्रुप पर लड़के के बारे में जानकारी प्रसारित की। अधिकारी ने बताया, ‘‘आखिरकार, हमें एक सीसीटीवी फुटेज मिला, जिसमें वह मल्हान के घर के पास एक साइकिल पर दिखाई दे रहा था। पुलिस की एक टीम ने उसके मार्ग का अनुसरण किया और उसे पीतमपुरा के जिला पार्क में पाया। आज शाम लगभग पांच बजे उसकी अपने परिवार के साथ मुलाकात हुई।’

Delhi News delhi latest news delhi police ncr Latest news ncr news एनसीआर न्यूज़ एनसीआर लेटेस्ट न्यूज़ नई दिल्ली न्यूज़ नई दिल्ली लेटेस्ट न्यूज़ child fan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें