CSK VS PBKS: रविवार शाम को आईपीएल 2023 का 41वां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। चेन्नई के पी चिदंबरम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में सीएसके की हार हुई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने बोर्ड रन 200 रन टांग दिए। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने आखिरी बॉल पर 201 रन बना 4 विकेट से मुकाबला जीत लिया।
कॉन्वे ने खेली शानदार पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला चेन्नई के लिए गलत साबित हुआ। हालांकि, पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके के लिए एक बार फिर सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ और कॉन्वे ने शानदार शुरूआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 86 रन जड़ दिए। कॉन्वे ने 52 गेंदों में 92 रन की पारी खेली, जिसमें 16 चौके और 1 छक्का शामिल था। वहीं, गायकवाड़ के बल्ले से 31 गेंदों में 37 रन निकले, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल था।
Last over of the innings.@msdhoni on strike , you know the rest #TATAIPL | #CSKvPBKS pic.twitter.com/xedD3LggIp
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2023
जबकि दुबे ने एक बार फिर अपनी पारी से दर्शकों का मनोरंजन किया। दुबे ने 1 चौका और 2 छक्को की मदद से 17 गेंदों में 28 रन बनाए। आखिर में धोनी का पुराना अवतार देखने को मिला। धोनी ने 2 छक्को की मदद से 4 गेंदों में 13 रन बनाए। उनके पारी के आखिरी दो गेंदों पर लगातार 2 छक्को ने दर्शकों को झूमने का मौका दिया। चेन्नई ने 20 ओवर में बोर्ड पर 200 रन टांग दिए।
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स के लिए धवन और प्रभसिमरन सिंह ने पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की। जहां धवन ने 4 चौको और 1 छक्के की मदद से 28 रन बनाए, वहीं सिंह ने 24 गेंदों में 42 रन ठोक डाले, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
आखिर में ईयाम लिविंगस्टोन ने 24 गेंदों में 40 रन ठोक मैच को पंजाब के लिए जीवित रखा था। लेकिन, ईयाम के जाने के बाद मानों ऐसा लगा कि मैच पर चेन्नई की पकड़ मजबूत हो चुकी है। लेकिन करन (29) और जितेश शर्मा (21) ने मैच में पंजाब की ओर झुका दिया। आखिरी गेंद पर पंजाब को जीत के लिए 3 रन की दरकार थी और रजा ने पथिराना पर 3 रन भाग पंजाब को 4 विकेट से मैच जीता दिया।
यह भी पढ़ें…Resign from BJP: छत्तीसगढ़ बीजेपी को बड़ा झटका!, इस नेता के इस्तीफें की चर्चा