Advertisment

Punjab Strike News: पनबस की 2000 हजार से ज्यादा बसें नदारद ! विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर अड़े परिवहन कर्मचारी

author-image
Bansal News
Punjab Strike News: पनबस की 2000 हजार से ज्यादा बसें नदारद ! विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर अड़े परिवहन कर्मचारी

लधुनिया/अमृतसर। पंजाब में सरकारी परिवहन उपक्रम के संविदा कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को हड़ताल पर चले गए। इस वजह से राज्य के लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने दावा किया कि हड़ताल की वजह से सरकारी उपक्रम ‘पनबस’ की 2,000 से ज्यादा बसें सड़कों से नदारद हैं।

Advertisment

 यात्री हुए परेशान 

हड़ताल ने लुधियाना, मोगा, अमृतसर और फिरोजपुर सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में यात्रियों को प्रभावित किया। कुछ मुसाफिरों ने कहा कि उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए निजी बसों या टैक्सियों का सहारा लेना पड़ा। कर्मचारी, चालकों के 28 पदों को ‘आउससोर्स’ करने का विरोध कर रहे हैं। उनकी मांग है कि ‘आउटसोर्स’ के जरिये भर्ती को रद्द किया जाए और विभाग भर्ती के लिए बेहतर नीति तैयार करे। लुधियाना में कर्मचारी संघ के एक नेता ने कहा कि हड़ताल पर अगला फैसला सोमवार को चंडीगढ़ में सरकार के साथ बैठक के बाद लिया जाएगा।

बसे सड़कों से रही नदारद 

अमृतसर में प्रदर्शनकारी कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष जोध सिंह ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जातीं, तब तक बसें सड़कों से नदारद रहेंगी। उन्होंने कहा कि उनकी मांगों में अस्थायी कर्मचारियों के वेतन में पांच फीसदी बढ़ोतरी की मांग भी शामिल है

Bus Strike Punjab politics Punjab strike Punjab news news18 punjab haryana himachal news punjab punjab live news punjabi news punjab latest news punjabi latest news news 18 punjab news18 punjab haryana bus strike in punjab bus strike news today punjab prtc strike punbus strike punjab bus strike punjab live punjab roadways punjab roadways bus strike punjab roadways strike punjab strike roadways strike
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें