/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Punjab-School-Closed-Breaking-scaled-1.jpg)
School Closed Breaking : देशभर में बढ़ती ठंड़ को लेकर पंजाब सरकार ने स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ा दिया है। पंजाब में अब स्कूल 9 जनवरी को खुलेंगे। राज्य सरकार ने 20 दिसंबर को 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया था। पिछले कुछ दिनों से पंजाब के बड़े हिस्से में शीत लहर की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में राज्य में घने कोहरे का अनुमान जताया है।
शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी
पंजाब सरकार ने राज्य में कड़ाके की ठंड को देखते हुए रविवार को स्कूलों की छुट्टियां एक हफ्ते के लिए बढ़ा दी हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने राज्य के सभी स्कूलों में अवकाश बढ़ाने की घोषणा की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- "राज्य में कड़ाके की ठंड और कोहरे के कारण स्कूली छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के हित में पंजाब के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों में छुट्टियां दो जनवरी से बढ़ाकर आठ जनवरी कर दी गई हैं।"
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से पंजाब के बड़े हिस्से में शीत लहर की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में राज्य में घने कोहरे का अनुमान जताया है। हालांकि अगर ठंड और बढ़ती है तो सरकार स्कूलों में अवकाश और बढ़ा सकती है। वही अगर ठंड में गिरावट आती है तो सरकार स्कूलों को खोल सकती है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें