Advertisment

Punjab Rocket Launcher Attack : एक बार फिर पंजाब में रॉकेट लॉन्चर से पुलिस थाने से हमला ! हमलावर की पहचान नहीं

author-image
Bansal News
Punjab Rocket Launcher Attack : एक बार फिर पंजाब में रॉकेट लॉन्चर से पुलिस थाने से हमला  ! हमलावर की पहचान नहीं

Punjab Rocket Launcher Attack : इस वक्त की बड़ी खबर पंजाब से सामने आ रही है जहां पर एक बार फिर पंजाब के थाने पर रॉकेट लॉन्चर से हमला हुआ है लेकिन हमले में कोई  हताहत नहीं हुआ तो वहीं पर हमले में बिल्डिंग के शीशे टूट गए है।

Advertisment

जाने कहां की है घटना 

आपको बताते चले कि, यह घटना तरनतारन जिले के थाना सरहाली की बताई जा रही है जहां पर रात 1 बजे के करीब पुलिस थाने को निशाना बनाकर रॉकेट लॉन्चर से अटैक किया गया है। बताया जा रहा है कि, इससे पहले मोहाली के सेक्टर-77 में आरपीजी पर भी अटैक किया गया था. उसके बाद अब ये बड़ा हमला हुआ है. आरपीजी का अटैक काफी पावरफुल माना जाता है. इस तरह से हमले से बड़ा खतरा होता है। आपको बताते चलें कि, रॉकेट लॉन्चर पहले कही और गिरा उसके बाद डायवर्ट होकर पुलिस स्टेशन में आया है. ऱॉकेट लॉन्चर ने पहले गेट या पिलर को टारेगट किया, इसके बाद यह अंदर की तरफ आया है।

पूरे इलाके को किया सील 

आपको बताते चले कि, इस अटैक के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. इंटेलीजेंस एजेंसियों ने इस हमले को कन्फर्म किया है. डायरेक्ट हिट न होने की वजह से इसका असर कम हुआ है। वहीं पर माना जा रहा है कि, वो कुख्यात गैंगस्टर हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा का इलाका बताया जाता है. अभी पिछले दिनों ही रिंदा की पाकिस्तान में मौत हो गई थी।

attack Tarn Taran police station Punjab Punjab news punjab hindi news rocket rocket launcher attack on Police station in taran taran launcher taran taran
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें