/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/punjab-police-dig-harcharan-bhullar-caught-red-handed-taking-5-lakh-bribe-CBI-Arrested-hindi-news-zxc-.webp)
punjab-police-dig-harcharan-bhullar-caught red handed taking 5 lakh bribe CBI Arrested hindi news zxc
हाइलाइट्स
- DIG भुल्लर रिश्वत लेते मोहाली में गिरफ्तार
- सीबीआई ने ट्रैप ऑपरेशन कर किया खुलासा
- भ्रष्टाचार मामले में जांच जारी, अन्य अधिकारी भी जांच के दायरे में
DIG Harcharan Bhullar Arrested: पंजाब में भ्रष्टाचार के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी मोहाली में एक ट्रैप ऑपरेशन के दौरान हुई, जिससे पंजाब पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
[caption id="" align="alignnone" width="1064"]
CBI arrests Punjab DIG HS Bhullar from Mohali[/caption]
सीबीआई सूत्रों के अनुसार, DIG भुल्लर हर महीने 5 लाख रुपये की रिश्वत वसूल रहे थे। यह रकम एक स्क्रैप कारोबारी से जुड़े अवैध कार व्यापार मामले में मांगी जा रही थी। शिकायत मिलने के तुरंत बाद सीबीआई ने फंदा बिछाया और आरोपी अधिकारी को पकड़ लिया। यह पूरी घटना बुधवार दोपहर मोहाली के एक होटल में हुई।
स्क्रैप कारोबारी ने की शिकायत
जानकारी के अनुसार, एक स्क्रैप कारोबारी ने सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई कि DIG भुल्लर ने उसके अवैध कार व्यापार को जारी रखने के बदले मासिक रिश्वत की मांग की। शुरुआती तौर पर भुल्लर ने 2 लाख रुपये की मांग की थी, जिसे बाद में 5 लाख रुपये तक बढ़ा दिया गया।
सीबीआई ने शिकायत की पुष्टि के बाद गुप्त टीम बनाकर ट्रैप ऑपरेशन किया। जैसे ही कारोबारी ने पैसे दिए, भुल्लर ने रकम स्वीकार की, और सीबीआई अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में भुल्लर ने रिश्वत लेने की बात स्वीकार की। अब उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (PC एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
DIG हरचरण भुल्लर की पृष्ठभूमि
हरचरण सिंह भुल्लर 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्हें नवंबर 2024 में रोपड़ रेंज का DIG बनाया गया था। इससे पहले वे विभिन्न जिलों में SSP के पद पर तैनात रह चुके हैं। उनकी तैनाती के दौरान ही कई अवैध कार व्यापार के मामले सामने आए, जिसमें चेसिस नंबर बदलकर स्क्रैप गाड़ियां बेची जा रही थीं।
सीबीआई ने गिरफ्तारी के बाद उनके घर और ऑफिस पर भी छापेमारी की, जहां से कई दस्तावेज बरामद हुए।
पंजाब में बढ़ रहे रिश्वत के मामले
हाल ही में लुधियाना में एक सब-इंस्पेक्टर को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था। विगिलेंस ब्यूरो के अनुसार, पंजाब में पुलिस अधिकारियों पर कई रिश्वत के मामले दर्ज हैं। राजनीतिक दलों ने इस घटना को गंभीर बताया है और मुख्यमंत्री भगवंत मान से केंद्रीय जांच की मांग की है।
अकाली दल ने कहा कि यह घटना AAP सरकार की नाकामी को दिखाती है। सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर ने बताया कि जांच अभी जारी है और अन्य अधिकारियों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।
TET Teachers Protest: TET अनिवार्यता के खिलाफ देशभर के शिक्षको ने खोला मोर्चा, 24 नवंबर को करेंगे दिल्ली कूच
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-TET-Test-Teachers-Protest-Delhi-jantar-mantar-24-novembor-hindi-news-zxc.webp)
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh TET News) में प्राथमिक शिक्षकों के लिए टीईटी (Teacher Eligibility Test) अनिवार्य किए जाने के फैसले के खिलाफ शिक्षकों का विरोध तेज हो गया है। राज्य भर के सरकारी और परिषदीय शिक्षक अब दिल्ली में अपनी ताकत दिखाने की तैयारी में हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें