Advertisment

Punjab Parking Lot Collapsed: अचानक देखते-देखते ढहा पार्किंग स्थल, कई वाहन हुए क्षतिग्रस्त

मोहाली से सामने आई है जहां पर सेक्टर 83 इलाके में एक पार्किंग स्थल के ढहने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

author-image
Bansal News
Punjab Parking Lot Collapsed: अचानक देखते-देखते ढहा पार्किंग स्थल, कई वाहन हुए क्षतिग्रस्त

पंजाब। Punjab Parking Lot Collapsed बड़ी खबर मोहाली से सामने आई है जहां पर सेक्टर 83 इलाके में एक पार्किंग स्थल के ढहने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

Advertisment

जाने क्या है हादसा

आपको बताते चले कि, यह घटना बीते दिन शाम मोहाली के सेक्टर 83 इलाके से सामने आ रही है जहां पर डीएसपी हरसिमरन सिंह ने बताया, "बगल की बिल्डिंग में बेसमेंट की खुदाई का काम चल रहा था, तभी पार्किंग की जगह धंस गई। घटना में 9-10 बाइक और एक-दो कार क्षतिग्रस्त हो गई हैं। कोई हानि की सूचना नहीं है। जिम्मेदार पाए जाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।"

किसी के हताहत होने की खबर नहीं

यहां पर बताया जा रहा है कि, घटना के सीसीटीवी फुटेज में दोपहिया वाहन और कुछ कारों को पार्किंग के साथ एक गहरे गड्ढे में जाते हुए दिखाया गया है तो वहीं पर डीएसपी सिंह ने कहा, “मामला दर्ज किया जाएगा और जिम्मेदार पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.”

Advertisment

Punjab news mohali big accident Parking Spots Punjab Parking Lot Collapsed
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें