/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/drone-3.jpg)
चंडीगढ़। पंजाब के तरनतारन जिले में सोमवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने भारत-पाकिस्तान सीमा के पास खेतों से एक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन और तीन किलोग्राम हेरोइन बरामद की है।बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने रविवार देर रात तरनतारन के कलाश गांव के पास ड्रोन की आवाज सुनी।
आशंका जताई जा रही है कि ड्रोन पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुआ । उन्होंने एक बयान में कहा कि प्रोटोकॉल के तहत सैनिकों ने ड्रोन को रोकने का प्रयास किया।अधिकारी ने बताया कि सोमवार को पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त तलाश के दौरान खेमकरण गांव के पास खेत से ड्रोन (हेक्साकॉप्टर) और पीले टेप से लिपटी तीन किलोग्राम हेरोइन बरामद किए गए।अधिकारी ने कहा, ‘‘बीएसएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त प्रयासों से एक और पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया गया।’’
https://twitter.com/AHindinews/status/1685891825008283648?s=20
https://twitter.com/BSF_Punjab/status/1685888800822874112?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1685888800822874112%7Ctwgr%5E4d9064c9d076e1fe70d2ee2117bd713708082a1c%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=http%3A%2F%2Fwww.samaylive.com%2Fnation-news-in-hindi%2F488405%2Fbsf-shot-down-drone-on-pak-border-seized-narcotics.html
ये भी पढ़ें:
Manipur Visit: ‘इंडिया’ के सांसदों ने मणिपुर में स्थिति का लिया जायजा, जानें क्या कुछ कहा
Soldier Missing In Kulgam: लापता जवान की तलाश जारी, लोगों से की गई पूछताछ
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें