Advertisment

Punjab News: गोल्डी बराड़ से जुड़े अपराधियों की खैर नहीं! करीबियों के ठिकानों पर पुलिस ने मारे छापे

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मुख्य आरोपी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया है।

author-image
Bansal news
Punjab News: गोल्डी बराड़ से जुड़े अपराधियों की खैर नहीं! करीबियों के ठिकानों पर पुलिस ने मारे छापे

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने गायक और नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मुख्य आरोपी गोल्डी बराड़ को पकड़ने के लिए उससे से जुड़े अपराधियों और उसके रिश्तेदारों के यहां विशेष तलाशी अभियान शुरू किया है। पंजाब पुलिस ने गोल्डी बराड़ से जुड़े अपराधियों को पकड़ने के लिए गुरुवार को कई स्थानों पर छापेमारी की और इनसे पूछताछ भी की जा रही है।

Advertisment

कहा जा रहा है कि यह तलाशी अभियान सुबह करीब सात बजे शुरू हुआ। जिसके बाद से ही गोल्डी बराड़ व उसके रिश्तेदारों और नजदीकियों के यहां सुबह से ही पुलिस की छापामारी जारी है।

राज्य के सभी जिलों में जारी है तलाशी अभियान

पंजाब पुलिस का यह अभियान श्री मुक्तसर साहिब, मोगा, फिरोजपुर, तरनतारन अमृतसर और ग्रामीण इलाकों सहित राज्य के सभी जिलों में चलाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक कई पुलिस टीमें इस ऑपरेशन का हिस्सा हैं।

44 ठिकानों पर छापेमारी जारी

बताते चलें कि फिरोजपुर पुलिस द्वारा गोल्डी बराड़ के गुर्गों के 44 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। इस ऑप्रेशन में एसपी डिटेक्टिव सहित 4 डीएसपी और 100 पुलिस कर्मी सर्च अभियान कर रहे हैं।

Advertisment

एसएसपी दीपक हिलोरी ने बताया की अब तक 13 युवकों को राउंड अप करके पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि सुबह 7 बजे से पुलिस द्वारा सर्च अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि यह पूरा ऑप्रेशन गुप्त रूप से चलाया जा रहा है।  इस ऑपरेशन की रिपोर्ट आज शाम 5 बजे एडीजीपी को सौंपी जानी है।

कौन है गोल्डी बराड़?

गोल्डी बरार गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मुख्य आरोपी है। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की पिछले साल 29 मई को मनसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब का मूल निवासी सतिंदरजीत सिंह उर्फ ​​गोल्डी बराड़ 2017 में छात्र वीजा पर कनाडा गया था। वह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सक्रिय सदस्य है। आरोप है कि बराड़ ने ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर मूसे वाला की हत्या की साजिश रची थी।

इस साल मई में कनाडा ने गोल्डी बराड़ को देश के शीर्ष 25 वांछित अपराधियों में शामिल किया था। इंटरपोल ने बराड़ के खिलाफ हत्या, आपराधिक साजिश और अवैध आग्नेयास्त्रों की आपूर्ति, हत्या का प्रयास, आपराधिक साजिश, अवैध आग्नेयास्त्रों की आपूर्ति का आरोप लगाते हुए रेड नोटिस भी जारी किया है।

Advertisment

NIA ने जारी की 43 लोगों की सूची

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को कनाडा से संबंध रखने वाले आतंकी नेटवर्क से जुड़े 43 व्यक्तियों का विवरण जारी किया। वहीं एंजेंसी ने जनता से अपनी संपत्तियों और परिसंपत्तियों का विवरण साझा करने के लिए कहा, जिन्हें केंद्र सरकार अपने कब्जे में ले सकती है।

एनआईए ने गोल्डी बरार, राजेश कुमार, प्रिंस, अनिल वी और मोहम्मद शाहबाज की तस्वीरें उनके नाम के साथ जारी की हैं और इनके जरिए बताया गया है कि इनमें से कई आतंकी  कनाडा में स्थित हैं।

कनाडा के प्रधानमंत्री ने भारत पर लगाया आरोप

वहीं कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने सोमवार को हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की घातक गोलीबारी के पीछे भारत सरकार (Indian Govt) पर हाथ होने का आरोप लगाया। इसके बाद भारत और कनाडा के बढ़ते तनाव के बीच यह बात सामने आई है कि भारत का एक नामित आतंकवादी नज्जर जो कि 18 जून को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में बने एक गुरुद्वारे के पार्किंग क्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Weather Update Today: UP के 30 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Indian Railway: रेलवे प्लेटफार्म पर सेल्फी लेने पर लगेगा भारी जुर्माना, यहां जानें क्या है प्रावधान

Nadi Utsav: दिल्ली में चौथा ‘नदी उत्सव’, यमुना तट पर इस दिन किया जाएगा आयोजित

India-Canada Tension: भारत-कनाडा के बीच और बढ़ी टेंशन, भारत की एडवाइजरी को कनाडा ने किया खारिज

Telangana Muslim Washermen: तेलंगाना सरकार का बड़ा फैसला, मुस्लिम धोबियों को मुफ्त बिजली देगी सरकार

Punjab news पंजाब समाचार POLICE RAID search operation punjab police गोल्डी बराड़ पंजाब पुलिस chandigarh-state Goldie Brar पुलिस रेड सर्च ऑपरेशन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें