चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने फिल्म ‘यारियां-2’ को लेकर मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि फिल्म के एक गाने में कथित तौर पर अभिनेता को ‘कृपाण’ पहने हुए दिखाया गया है। जिसके चलते धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में निर्देशक भूषण कुमार, निर्माता राधिका राव, विनय सप्रू और अभिनेता मीजान जाफरी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
सिख तालमेल कमेटी ने की शिकायत
उप निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि सिख तालमेल कमेटी के एक सदस्य की शिकायत पर जालंधर जिले में शिकायत दर्ज की गई है।
पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा-295ए (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्य, जिसका उद्देश्य किसी वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना है) के तहत शिकायत दर्ज की गई है।
सिखों के विश्वास का प्रतीक है ‘कृपाण’
शिकायत दर्ज कराने वाले हरप्रीत सिंह के मुताबिक, फिल्म के गाने में अभिनेता कथित तौर पर ‘कृपाण’ पहने दिख रहे हैं। उनका कहना है कि ‘कृपाण’ सिखों के विश्वास का प्रतीक है। इससे सिख समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं, क्योंकि सिख आचार संहिता के अनुसार केवल सिख धर्म की दीक्षा हासिल करने वाला व्यक्ति ही ‘कृपाण’ धारण कर सकता है।
एसजीपीसी ने जाई थी आपत्ति
सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) पहले ही फिल्म के गाने (सौरे घर) में अभिनेता द्वारा कथित तौर पर ‘कृपाण’ पहनने पर कड़ी आपत्ति जता चुकी है।एसजीपीसी ने भी इस संबंध में अमृतसर पुलिस आयुक्त को शिकायत दर्ज कराई है।
निर्देशक ने किया था ‘खुकरी’ का दावा
हालांकि, फिल्म के निर्देशकों ने दावा किया था कि अभिनेता ने कृपाण नहीं बल्कि ‘खुकरी’(एक घुमावदार चाकू) पहना हुआ था और उनका किसी की भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने या उसका अनादर करने का कोई इरादा नहीं है।
एसजीपीसी ने कहा था, ‘‘हम आपकी बेतुकी सफाई से संतुष्ट नहीं हैं।’’स्पष्टीकरण पर प्रतिक्रिया देते हुए एसजीपीसी ने कहा, ‘‘सिख समुदाय ‘कृपाण’ और ‘खुकरी’ के आकार और दोनों को अपने शरीर पर धारण करने के तरीके से अच्छी तरह से जानता हैं। हम आपके अतार्किक स्पष्टीकरण से संतुष्ट नहीं हैं। इसलिए, हम इस मामले में कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू करने जा रहे हैं, क्योंकि गाने का वीडियो अभी भी सार्वजनिक तौर पर दिखाया जा रहा है और लगातार सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत कर रहा है।
ये भी पढ़ें:
Weather Update: दिल्ली एनसीआर में उमस के कारण हुआ लोगों का बुरा हाल, जानें और राज्यों के मौसम का हाल
Metro In Indore: मेट्रो का इंतजार खत्म, देर रात इंदौर पहुंचे कोच, इस होना है ट्रायल
MP News: चुनाव आयोग लेगा SDM-तहसीलदार की परीक्षा, दावे आपत्तियों की तारीख बढ़ी
Punjab News, Film Yaariyan-2, Actor Meezaan Jaffrey, Director Bhushan Kumar, Producer Radhika Rao, Chandigarh News,पंजाब न्यूज, फिल्म यारियां-2, अभिनेता मीजान जाफरी, निर्देशक भूषण कुमार, निर्माता राधिका राव, चंडीगढ़ न्यूज