Advertisment

Panjab MLA Amit Ratan Kotfatta: आप विधायक अमित रतन गिरफ्तार ! रिश्वत के एक मामले में फंसे

पंजाब की बठिंडा ग्रामीण सीट से विधायक एवं आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अमित रतन कोटफत्ता को सतर्कता ब्यूरो ने रिश्वत के एक मामले में गिरफ्तार किया है।

author-image
Bansal News
Panjab MLA Amit Ratan Kotfatta: आप विधायक अमित रतन गिरफ्तार !  रिश्वत के एक मामले में फंसे

चंडीगढ़।  पंजाब की बठिंडा ग्रामीण सीट से विधायक एवं आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अमित रतन कोटफत्ता को सतर्कता ब्यूरो ने रिश्वत के एक मामले में गिरफ्तार किया है। एक शीर्ष अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। इससे कुछ ही दिन पहले पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने विधायक के निकट सहयोगी रशिम गर्ग को इसी मामले में पकड़ा था।

Advertisment

ब्यूरो ने दी जानकारी

ब्यूरो के एक शीर्ष अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कोटफत्ता को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने बताया कि विधायक को बुधवार शाम राजपुरा से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि कोटफत्ता को हिरासत में लेने के लिए उन्हें बृहस्पतिवार को अदालत में पेश किया जाएगा। गर्ग को बठिंडा में घुद्दा ग्राम प्रधान के पति द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद 16 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि आरोपी 25 लाख रुपये का सरकारी अनुदान जारी करने के बदले में पांच लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा है।

चार लाख के साथ पकड़ा

बठिंडा में सतर्कता ब्यूरो के दल ने गर्ग को चार लाख रुपये नकद राशि के साथ पकड़ा। इससे पहले, कोटफत्ता ने गर्ग के साथ किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया था। उन्होंने विपक्षी दलों पर पंजाब में ‘आप’ की सरकार को बदनाम करने की कोशिश करने का आरोप लगाया था।

arrested पंजाब AAP विधायक Amit Ratan Kotfatta Punjab AAP MLA अमित रतन कोटफत्ता रिश्वत गिरफ्तार"
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें