RR VS PBKS IPL 2023: आईपीएल 2023 में आज शाम पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबला खेला गया। जहां हाई स्कोरिंग मैच में पंजाब किंग्स ने राजस्थान को 5 रन से हार रोमांचक जीत दर्ज कर ली है। मुकाबला असम के बारासोपारा स्टेडियम में खेला गया था।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पड़ा भारी
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला राजस्थान के लिए गलत साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स को प्रभसिमरन सिंह और कप्तान शिखर धवन ने बेजोड़ शुरूआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़े। इस दौरान प्रभसिमरन ने 34 गेंदों में शानदार 60 रन बनाए जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे। प्रभसिमरन के आउट होने के बाद जितेश शर्मा ने कप्तान शिखर का साथ दिया।
कप्तान शिखर धवन ने आज के मुकाबले में खासतौर पर मैदान के पीछे काफी शॉट्स खेले। पंजाब की पारी में शिखर ने अकेले 56 गेंदे खेली, जिसमें उन्होंने 9 चौको और 3 छक्को की मदद से 86 रन बना डाले। उनकी नाबाद पारी की बदौलत पंजाब ने 20 ओवर में 197 रन बना डाले।
198 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरूआत बेहद खराब रही। पावरप्ले में ही जयसवाल, अश्विन और बटलर पवेलियन लौट चुके थे। लेकिन उसके बाद सैमसन और देवदत्त पाडिक्कल ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन अच्छे लय में दिख रहे संजू सैमसन 42 रन पर पवेलियन लौट गए। अपनी छोटी से पारी उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का लगाया। इसके बाद रियान पराग ने भी अपने हाथ खोले लेकिन 20 रन पर नाथन ईलिस का शिकार बन गए।
एक समय ऐसा लग रहा था कि पंजाब की टीम इस मुकाबले को आसानी से जीत लेगी, लेकिन आखिर में राजस्थान के लिए शिमरोन हेटमायर और ध्रुव जुरेल ने बड़े-बड़े शॉट्स खेले। एक पल के लिए लगा कि ये दोनों बल्लेबाज लगभग हारे हुए मैच को जीता ले जाएंगे, लेकिन हेटमायर के आउट होते ही समीकरण बदल गया। राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में 192 रन ही बना सकी। हेटमायर ने 18 गेंदों में 36 रन बनाए जिसमें 3 छक्के और 1 चौका शामिल था। वहीं जुरेल ने 3 चौको और 2 छक्को की मदद से 15 गेंदों में 32 रन की पारी खेली।