/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/thgjm.jpg)
PBKS VS DC: आईपीएल 2023 में बुधवार शाम, 17 मई को दिल्ली कैपिटल्स का सामना पंजाब किंग्स से हुआ। हिमाचल के धर्मशाला में खेले गए सीजन के 64में मुकाबले में दिल्ली ने 15 रन से बाजी मार ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 2 विकेट खोकर बोर्ड पर 213 रन टांग दिए। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स 8 विकेट खोकर 198 रन ही बना सकी।
यह भी पढ़ें... Admission Fair 2023: बंसल न्यूज का ‘एडमिशन फेयर’ भोपाल में 23 मई से शुरू, एक्सपर्ट्स से डायरेक्ट बात करेंगे स्टूडेंट्स
गेंदबाजी करने का फैसला गलत साबित हुआ
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला पंजाब किंग्स के लिए गलत साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तान वार्नर और पृथ्वी शॉ ने पहले विकेट के लिए 94 रन की शानदार अर्धशतकीय साझेदारी कर डाली। इस दौरान वार्नर के बल्ले से 31 गेंदों में 46 रन निकले, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे। वार्नर के जाने के बाद रिले रूसो ने शॉ का साथ दिया।
रूसो ने खेली तेज तर्रार पारी
[caption id="attachment_219295" align="alignnone" width="1285"]
अर्धशतक बनाने के बाद रिले रूसो[/caption]
अच्छी पारी खेल रहे शॉ 38 गेंद में 54 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 1 छक्का निकला। वहीं आखिर में रुसो ने सॉल्ट के साथ मिलकर दिल्ली का स्कोर 213 रन तक पहुंचा दिया। रूसो ने महज 37 गेंदों में 82 रन ठोक डाले, जिसमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल थे। वहीं सॉल्ट ने 14 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्को की मदद से 26 रन बनाए। पंजाब के लिए सैम करन ने 2 विकेट हासिल किए।
लिविंगस्टोन ने 94 रन ठोक दिए
[caption id="attachment_219296" align="alignnone" width="1262"]
अपनी पारी के दौरान शॉट खेसते लिविंगस्टोन[/caption]
214 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब को बिना खाता खुले ही कप्तान धवन (0) के रूप में पहला झटका लगा। हालांकि, इसके बाद अथर्व तायडे और लिविंगस्टोन ने 78 रन की साझेदारी कर टीम को मैच में बनाए रखा। तायडे 55 रन पर रिटायर्ड आउट हुए, लेकिन दूसरे छोर पर लगातार गिरते विकेटों के बीच लिविंगस्टोन ने 5 चौको और 9 छक्को की मदद से महज 48 गेंदों में 94 रन ठोक डाले।
यह भी पढ़ें... Flight: क्या होता है एयर टर्बुलेंस, जिसकी वजह से एयर इंडिया के कई यात्री हुए घायल? जानिए
हालांकि, इन पारियों के बावजूद पंजाब किंग्स स्कोर से 15 रन पीछे रह गई। दिल्ली के लिए इशांत शर्मा और नॉर्खियां ने 2-2 विकेट हासिल किए। हालांकि, यह जीत दिल्ली को कोई फायदा नहीं देने वाली। ऐसा इसलिए क्योंकि दिल्ली प्लेऑफ्स की रेस से पहले ही बाहर चुकी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें