Advertisment

Punjab delhi water Issue: पंजाब-हरियाणा का वर्षों का विवाद, खत्म करने को लेकर सीएम खट्टर

जहां पर हरियाण के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आम आदमी पार्टी के अधयक्ष और दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर पानी की समस्या को लेकर साधा निशाना।

author-image
Bansal News
Punjab delhi water Issue: पंजाब-हरियाणा का वर्षों का विवाद, खत्म करने को लेकर सीएम खट्टर

हरियाणा।  Punjab delhi water Issueइस वक्त की बड़ी खबर हरियाणा से  सामने आ रही है। जहां पर हरियाण के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आम आदमी पार्टी के अधयक्ष और दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर पानी की समस्या को लेकर साधा निशाना।Punjab delhi water Issue

Advertisment

पढ़े पूरी खबर

इन दिनों पूरे देश में भीषण गर्मी की कहर झेल रहा है। भारत वही कई शहरों में पानी की भी समस्या से भी लोग परेशान चल रहे है। वही इसी पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपने बयान में कहा की दिल्ली के लोग पानी की कमी की बात कहते हैं। हमारा कहना है कि पानी की कमी को पूरा करना है तो ज़िम्मेदारी केवल हरियाणा की नहीं बल्कि उनकी भी है। अभी तक उनके(AAP) पास केवल दिल्ली थी, अब उनके पास पंजाब भी आ गया है और पंजाब-हरियाणा का वर्षों का विवाद है। वही इसी विवाद को खत्म करने को लेकर सीएम ने कहा की अगर ये उस विवाद को खत्म करते हैं और साढ़े तीन MAF पानी हमको पूरा मिल जाता है तो मैं वादा करता हूं कि उनको (दिल्ली) और भी पानी देना पड़ेगा तो हम दे देंगे। हम अपने यहां लोगों को प्यासा मारकर उनको पानी की आपूर्ति करें, ये न्याय नहीं है।Punjab delhi water Issue

Advertisment
चैनल से जुड़ें