Advertisment

Punjab Governor: "कुलपति का पद 40-50 करोड़ रुपये में..." , पंजाब में कुलपति के पोस्टिंग पर खींचतान के बीच बोले राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित

author-image
Bansal News
Punjab Governor:

Punjab Governor: पंजाब के राज्यपाल और पंजाब सरकार के बीच एक बार फिर से विवाद पैदा होते दिख रहा है। हाल ही में पंजाब सरकार के साथ चल रहे मतभेद के बीच राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने एक बयान दे डाला है जिसे सुन शायद आप हैरान हो जाएंगे। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि तमिलनाडु में "कुलपति का पद 40-50 करोड़ रुपये में बेचा गया था"

Advertisment

बता दें कि कुछ दिन पहले गवर्नर ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से पंजाब के लुधियाना में स्थित पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सतबीर सिंह गोसल को यह कहकर हटाने के लिए कहा था कि उनकी नियुक्ति अवैध रूप से की गई है। जिसके बाद पंजाब सरकार ने आरोप लगाया था कि राज्यपाल विश्वविद्यालयों के कामकाज में हस्तक्षेप कर रहे हैं। इसके बाद करोड़ों रूपए में कुलपति का पद बेचने की बात राज्यपाल ने कही है।

40-50 करोड़ रुपये में बेचा गया कुलपति का पद

पंजाब सरकार पर तंज कसते हुए राज्यपाल ने कहा,"मैं चार साल तक तमिलनाडु का राज्यपाल रहा। वहां बहुत बुरा हुआ। तमिलनाडु में कुलपति का पद 40-50 करोड़ रुपये में बेचा गया। मैंने तमिलनाडु में विश्वविद्यालयों के 27 वीसी को कानून के अनुसार नियुक्त किया जब मैं वहां राज्यपाल था। उन्हें (पंजाब सरकार) मुझसे सीखना चाहिए कि काम कैसे होता है। "

साथ ही उन्होंने पंजाब सरकार के उस बात पर पलटवार करते हुए जवाब दिया, जिसमें कहा गया था कि वह पंजाब में विश्वविद्यालयों के कामकाज में हस्तक्षेप कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "पंजाब सरकार कह रही है कि राज्यपाल विश्वविद्यालयों के कामकाज में हस्तक्षेप कर रहे हैं, वास्तव में राज्य सरकार विश्वविद्यालयों के मामलों में हस्तक्षेप नहीं कर सकती है। सरकार ने वीसी के विस्तार के लिए तीन बार पत्र भेजा है। अगर राज्यपाल की नियुक्ति में कोई भूमिका नहीं है तो देने में उनकी भूमिका कैसे हो सकती है विस्तार। "

Advertisment
india Punjab allegations of VC post sold in Tamil Nadu banwarilal purohit harpal singh cheema punjab agricultural university Punjab governor allegations satbir singh
Advertisment
चैनल से जुड़ें