Advertisment

Punjab Digital Receipts : सरकारी सेवाओं में मिलेगी अब फोन पर शुल्क रसीद, किया बड़ा बदलाव

पंजाब सरकार ने राज्य की सरकारी सेवाओं के लिए आवेदकों के मोबाइल फोन पर शुल्क रसीद जारी करना शुरू कर दिया है।

author-image
Bansal News
Punjab Digital Receipts : सरकारी सेवाओं में मिलेगी अब फोन पर शुल्क रसीद, किया बड़ा बदलाव

चंडीगढ़।  Punjab Digital Receipts  पंजाब सरकार ने राज्य की सरकारी सेवाओं के लिए आवेदकों के मोबाइल फोन पर शुल्क रसीद जारी करना शुरू कर दिया है। शासन सुधार विभाग (डीजीआर) की ओर से शुक्रवार को पर्यावरण-अनुकूल पहल की शुरुआत के बाद कागजों पर हर साल खर्च होने वाले लगभग 1.3 करोड़ रुपये की बचत का अनुमान है।

Advertisment

पंजाब सरकार ने कही बात 

पंजाब सरकार के सुधार और लोक शिकायत मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि पेपर रसीद प्रणाली को खत्म करने से 'सेवा केंद्रों' में कार्बन उत्सर्जन में काफी कमी आएगी और यह भविष्य में भी योगदान देगा। उन्होंने कहा कि आवेदकों को अब कागजी रसीद खोने की चिंता नहीं होगी, क्योंकि अब वे एसएमएस के माध्यम से अपनी भुगतान रसीद आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कागजी रसीद न मांगकर सरकार की इस पर्यावरण-अनुकूल पहल का हिस्सा बनने का नागरिकों से आग्रह भी किया।

punjab government cm bhagwant mann Punjab Digital Receipts
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें