Advertisment

Punjab Buses Fare Hike: पंजाब में पेट्रोल-डीजल के बाद बसों में सफर करना हुआ महंगा, अब इतने रुपए ज्‍यादा देना होगा किराया

Punjab Buses Fare Hike: पंजाब में रविवार 08 सितंबर को बसों के किराया में 23 पैसे से लेकर 46 पैसे प्रति किलोमीटर तक बढ़ा दिया गया है, जिससे

author-image
Aman jain
Punjab Buses Fare Hike

Punjab Buses Fare Hike

Punjab Buses Fare Hike: पंजाब में रविवार 08 सितंबर को बसों के किराया में 23 पैसे से लेकर 46 पैसे प्रति किलोमीटर तक बढ़ा दिया गया है, जिससे अब यात्रियों को सफर के लिए ज्यादा खर्च करना पड़ेगा। आपको बता दें कि किराए में ये बढ़ोतरी 4 सालों के बाद की गई है। हाल ही में पंजाब कैबिनेट ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा किया था, और उसी के साथ बस किराए में बढ़ोतरी को भी मंजूरी दी थी।

Advertisment

इतना बढ़ा है किराया

रविवार से बस किराए में बढ़ोतरी का नियम लागू हो जाएगा। साधारण बसों का नया किराया 145 पैसे प्रति किलोमीटर तय किया गया है, जो पहले 122 पैसे था। राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, साधारण एसी बसों के किराए में भी 28 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है, जिससे अब यह 174 पैसे प्रति किलोमीटर हो गया है, जबकि पहले यह 146 पैसे प्रति किलोमीटर था।

इंटीग्रल कोच के किराए में 42 पैसे की बढ़ोतरी के साथ, अब प्रति किलोमीटर 261 पैसे वसूले जाएंगे, जो पहले 219 पैसे प्रति किलोमीटर था। सुपर इंटीग्रल कोच का किराया भी 46 पैसे बढ़कर 290 पैसे प्रति किलोमीटर हो गया है, जबकि पहले यह 244 पैसे प्रति किलोमीटर था।

यह भी पढ़ें- Aadhaar Card: NRC एप्लीकेशन नंबर के बिना नहीं बनेगा आधार कार्ड, देश में घुसपैठ रोकने इस राज्‍य की BJP सरकार का बड़ा ऐलान

Advertisment

विभाग की होगी अधिक कमाई

ट्रांसपोर्ट विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि  पिछले चार सालों में डीजल और अन्य कल-पुर्जों की कीमतों में काफी वृद्धि हुई थी, लेकिन बसों के किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी। अब, नए किराया दरों के लागू होने से सरकार को अनुमानित 150 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आमदनी होगी।

यह भी पढ़ें- Cement Rate Hike: इस राज्‍य में सीमेंट के दामों ने छुआ आसमान; आम आदमी कैसे बनाए अपना मकान, PM आवास योजना पर होगा असर!

Punjab punjab government पंजाब सरकार Punjab Government increased Bus fare Punjab new bus fare पंजाब में बढ़ा बसों का किराया
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें