Advertisment

Punjab Player Heath Diet: अब खिलाड़ियों की हेल्दी डाइट में शामिल हुआ मोटा अनाज, सरकार का बड़ा फैसला

केंद्रों में खिलाड़ियों को संतुलित और पौष्टिक आहार मुहैया कराने के लिए उनकी आहार सूची (मेन्यू) में मोटे अनाज को शामिल किया है।

author-image
Bansal News
Punjab Player Heath Diet: अब खिलाड़ियों की हेल्दी डाइट में शामिल हुआ मोटा अनाज, सरकार का बड़ा फैसला

चंडीगढ़।  Punjab Player Heath Diet पंजाब सरकार ने राज्य खेल संस्थान के सभी केंद्रों में खिलाड़ियों को संतुलित और पौष्टिक आहार मुहैया कराने के लिए उनकी आहार सूची (मेन्यू) में मोटे अनाज को शामिल किया है।

Advertisment

जानें किस अनाज को किया शामिल

खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बुधवार को कहा, ‘‘रागी दलिया, मिश्रित बाजरा चपाती और बाजरा-दाल खिचड़ी के रूप में सप्ताह में तीन बार मोटा अनाज दिया जाएगा। प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ियों को समय-समय पर ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कक्षाओं के माध्यम से बाजरे के लाभों से अवगत कराया जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि यह पहल स्वस्थ एवं समृद्ध पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के सूत्र वाक्य का हिस्सा है।

नई पहल को लागू करने की तैयारी पूरी

खेल विभाग की प्रधान सचिव राखी गुप्ता भंडारी ने कहा कि विभाग ने इस नयी पहल को लागू करने की पूरी तैयारी कर ली है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने 2023 को ‘अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज दिवस’ घोषित किया है। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को मोटे अनाज के फायदों से अवगत कराया गया है।

Punjab news players Milet
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें