Advertisment

Stubble Burning Cases: पंजाब सरकार का दावा, इस वर्ष पराली जलाने की घटनाओं में 50 प्रतिशत की कमी लाएगा पंजाब

नई दिल्ली। पराली जलाने की घटनाओं (Stubble Burning cases) में पंजाब सरकार ने इस वर्ष 50 प्रतिशत से अधिक की कमी लाने का लक्ष्य रखा है।

author-image
Bansal news
Stubble Burning Cases: पंजाब सरकार का दावा, इस वर्ष पराली जलाने की घटनाओं में 50 प्रतिशत की कमी लाएगा पंजाब

नई दिल्ली। पराली जलाने की घटनाओं (Stubble Burning cases) में पंजाब सरकार ने इस वर्ष 50 प्रतिशत से अधिक की कमी लाने का लक्ष्य रखा है। यह दावा राज्य सरकार ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CQM) को सौंपे गए एक्शन प्लान में किया है। बता दें कि पंजाब और हरियाणा सहित छह राज्यों में धान की फसल के बाद उसके अवशेष को खेत में ही जलाने का चलन है।

Advertisment

जलने वाली पराली NCR व उत्तर भारत की हवा दमघोंटू हो जाती

खासतौर पर पंजाब और हरियाणा के खेतों में बड़े पैमाने पर जलाई जाने वाली पराली के चलते सर्दी के मौसम में एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत की हवा दमघोंटू हो जाती है। इसीलिए पराली जलाने से रोकने के लिए पहले से ही प्रयास शुरू किए जाते हैं। इस क्रम में सीएक्यूएम अब तक पंजाब के अधिकारियों के साथ चार बार बैठक कर चुका है।

पंजाब सरकार की ओर से दिया गया एक्शन प्लान

बैठक में पंजाब की ओर से पराली जलाने से रोकने के लिए अपना एक्शन प्लान दे दिया गया है। इसमें कहा गया है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार पराली जलाने की घटनाओं को पचास प्रतिशत से भी नीचे लाया जाएगा। वहीं, होशियारपुर, मलेरकोटला, पठानकोट, रूपनगर, एसएएस नगर (मोहाली), एसबीएस नगर में पराली जलाने के मामले समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। सीएक्यूएम के मुताबिक, इस सीजन में पंजाब में कुल दो करोड़ टन पराली निकलने का अनुमान है।

बासमती धान की पराली भी शामिल

इसमें 33 मीट्रिक टन बासमती धान की पराली भी शामिल है। डेढ़ करोड़ टन पराली के प्रबंधन के लिए कारगर एक्शन प्लान तैयार किया गया है। इसमें पराली के अलग-अलग प्रयोग शामिल है। पंजाब में फिलहाल पराली प्रबंधन के लिए एक लाख 17 हजार 672 सीआरएम मशीन हैं, जबकि 23 हजार मशीन और लाई जा रही हैं। बता दें कि पिछले वर्ष पंजाब के सिर्फ पांच जिलों में ही 44 प्रतिशत पराली जलाई गई थी।

Advertisment

चलाया जाएगा अभियान

इनमें संगरूर, भा¨टडा, फिरोजपुर, मुक्तसर और मोगा जिला शामिल हैं। इन पांच जिलों के साथ ही पूरे पंजाब में ही पराली न जलाने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, ताकि लोगों को इसके नुकसान की जानकारी देकर पराली जलाने से रोका जा सके।

ये भी पढ़ें:

Weather Update Today: बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर, अगले दो दिन यहां होगी भारी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Health Benefits of Milk with Ghee: दूध और घी में होते हैं कई पोषक तत्व, जानिए क्या हैं इसके फायदे

Advertisment

Indian Railway Fact: आखिर कैसे तुरंत पता चलता है किस बोगी में की गई चेन पुलिंग, क्या है इसकी तकनीक

Aaj ka Rashifal: आज रवि योग में इन राशियों के जातकों क प्राप्त होगी वित्तीय स्थिरता, होगा व्यक्तिगत विकास और कार्यसिद्धि

Aaj Ka Panchang: पंचकों के साथ बुधवार को आएगा घृति योग, कब कर पाएंगे शुभ काम, पढ़ें शुभ मुहूर्त

Advertisment
Punjab news chandigarh-general Northern Zonal Council Meeting Punjab Government claims reduce stubble burning by 50 percent
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें