Punjab Election Vidhan Sabha Chunav Results LIVE News (पंजाब चुनाव 2022 के नतीजे) : पंजाब में आम आदमी पार्टी ने रुझानों में बहुमत का अकड़ा छू लिया है पंजाब की 117 सीटों का रुझान आ गया है जिससे लग रहा है की आम आदमी पार्टी इन चुनावो में सबसे आंगे निकल गई है कांग्रेस अपनी सत्ता बचाने में नाकाम लग रही है, यहां आप पार्टी ने भगवंत मान को अपना मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया है।
जश्न का माहौल
रूझानों में आम आदमी पार्टी ने पंजाब में बहुमत का आंकड़ा पार किया है। AAP के चंडीगढ़ कार्यालय से जश्न का माहौल है। AAP नेता राघव चड्ढा ने कहा, “हमने तो पंजाबियों को कहा था कि झाड़ू चला दो, पंजाबियों ने तो वैक्यूम क्लीनर ही चला दिया
https://twitter.com/AHindinews/status/1501805450110849024