Advertisment

Punjab Election 2022 : पंजाब में इस वजह से चुनाव स्थगित की मांग उठ रही है , चुनाव आयोग मांग पर करेगा चर्चा

Punjab Election 2022 : पंजाब में इस वजह से चुनाव स्थगित की मांग उठ रही है , चुनाव आयोग मांग पर करेगा चर्चा Punjab Election 2022: Due to this there is a demand for postponement of elections in Punjab, Election Commission will discuss the demand

author-image
Bansal News
Punjab Election 2022 : पंजाब में इस वजह से चुनाव स्थगित की मांग उठ रही है , चुनाव आयोग मांग पर करेगा चर्चा

नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग सोमवार की सुबह एक बैठक में पंजाब के सियासी दलों की उस मांग पर विचार करेगा जिसमें उन्होंने गुरु रविदास जयंती के मद्देनजर विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को प्रस्तावित मतदान को टालने का अनुरोध किया है। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने निर्वाचन आयोग से रविदास जयंती के मद्देनजर मतदान को छह दिन के लिए टालने का अनुरोध किया है।

Advertisment

पार्टियों को श्रदालुओं के वोट की चिंता

एक चरण में प्रस्तावित मतदान को टालने के लिए इसी तरह का अनुरोध भाजपा और बसपा सहित अन्य पार्टियों ने भी किया है। उल्लेखनीय है कि लाखों श्रद्धालु रविदास जयंती मनाने के लिए उत्तर प्रदेश के वाराणसी जाते हैं और राजनीतिक पार्टियों का मानना है कि वे (श्रद्धालु) इसकी वजह से मतदान नहीं कर पाएंगे। इस साल गुरु रविदास की जयंती 16 फरवरी को पड़ रही है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि निर्वाचन आयोग इस मांग पर सोमवार को चर्चा करेगा।

punjab election 2022 punjab election
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें