Advertisment

Punjab Election 2022 : भाजपा ने आप पर साधा निशाना, मान को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाकर आप ने पंजाब में घोषित की अपनी ‘शराब नीति’

Punjab Election 2022 : भाजपा ने आप पर साधा निशाना, मान को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाकर आप ने पंजाब में घोषित की अपनी ‘शराब नीति’ Punjab Election 2022: BJP targets AAP, AAP announces its 'liquor policy' in Punjab by making Mann its chief ministerial candidate

author-image
Bansal News
Punjab Election 2022 : भाजपा ने आप पर साधा निशाना, मान को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाकर आप ने पंजाब में घोषित की अपनी ‘शराब नीति’

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने संगरूर के सांसद भगवंत मान को आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर आम आदमी पार्टी (आप) को आड़े हाथों लिया और कहा कि इस घोषणा के साथ ही राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी ने अपनी ‘‘शराब नीति’’ भी घोषित कर दी। भाजपा महासचिव तरुण चुग ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि मुख्यमंत्री का फैसला जनता अपने मतों से करती है ना कि मिस्ड कॉल्स से। उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा के साथ ही आम आदमी पार्टी ने अपनी शराब नीति भी घोषित कर दी। जो पंजाब नशे से लड़ रहा है, उसे यह पार्टी नशे की तरफ धकेलना चाहती है।’’ दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को घोषणा की कि पंजाब विधानसभा चुनाव में भगवंत मान पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।

Advertisment

अपने वोटों से वह इसका जवाब देगी

ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री पद का चेहरा चुनने के लिए आप ने मिस्ड कॉल्स के जरिए ‘‘जनता चुनेगी अपना सीएम’’ नामक अभियान चलाया था। चुग ने कहा कि पंजाब की जनता तय करेगी कि नायक किसे बनाना है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘जिस व्यक्ति के खिलाफ उसी की पार्टी के दूसरे सहयोगी ने लिखित दरख्वास्त दी थी कि उसके साथ बैठना मुश्किल है, क्योंकि उसके मुंह से शराब की बदबू आती है.... ऐसे लोग पंजाब का क्या करेंगे यह जनता बखूबी जानती है और अपने वोटों से वह इसका जवाब देगी।’’मान संगरूर से दो बार के लोकसभा सांसद और पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख है।पंजाब में चुनाव लड़ने वाले प्रमुख दलों में ‘आप’ एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसने अपने मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा की है। गौरतलब है कि पंजाब की 117 सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है और मतगणना 10 मार्च को की जाएगी।

hindi news Bansal News bansal bhopal news bansal news today latest news bansal mp news today india news in hindi punjab election 2022 election news vidhansabha election 2022
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें