Advertisment

Punjab Chunav 2022 : बादल का केजरीवाल पर तंज कहा, वोट मांगने का अधिकार नहीं

Punjab Chunav 2022 : बादल का केजरीवाल पर तंज कहा, वोट मांगने का अधिकार नहीं Punjab Election 2022: Badal takes a dig at Kejriwal, says no right to seek votes

author-image
Bansal News
Punjab Chunav 2022 : बादल का केजरीवाल पर तंज कहा, वोट मांगने का अधिकार नहीं

सुजानपुर। पठानकोट शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने बुधवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पंजाब में वोट मांगने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि उन्होंने पिछले पांच साल के दौरान लंबे समय तक राज्य का दौरा नहीं किया था। सुखबीर बादल ने अपनी पार्टी के सुजानपुर के उम्मीदवार राज कुमार गुप्ता के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। बादल ने कहा कि केजरीवाल कोविड-19 महामारी के दौरान भी पंजाब नहीं आए। बादल ने केजरीवाल पर “पंजाबियों को फिर से धोखा देने” की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए लोगों से कहा, “आप पहले से ही पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह द्वारा ली गई झूठी शपथ पर भरोसा करके पीड़ित हैं।

Advertisment

साल में सिर्फ एक बार पंजाब आये

अब, बाहरी लोगों की एक पार्टी आपसे एक मौका देने के लिए कह कर आपको लुभाने की कोशिश कर रही है।” शिअद प्रमुख ने कहा, “मैं आम आदमी पार्टी से पूछता हूं कि पंजाबियों को उस पर भरोसा क्यों करना चाहिए। इसके संयोजक पांच साल पहले पंजाब आए और उनकी पार्टी ने राज्य में प्रमुख विपक्षी दल के रूप में उभरने के लिए 20 सीटें भी जीतीं। हालांकि, लोगों की आवाज उठाने के बजाय, इसके 20 में से 11 विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए।” बादल ने कहा,“केजरीवाल चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पहले साल में एक बार से अधिक पंजाब नहीं आए। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में पंजाब को कोई दवाइयां भेजने की परवाह नहीं की।

उन पर भरोसा कैसे करें

उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान राज्य का दौरा भी नहीं किया। यदि आप उन्हें मौका देते हैं और आम आदमी पार्टी को सत्ता में चुनते हैं तो आप उन पर कैसे भरोसा कर सकते हैं कि वे आपके साथ खड़े हैं।” शिअद अध्यक्ष ने पंजाबियों से बाहरी लोगों को खारिज करने का आग्रह करते हुए कहा कि सिर्फ शिअद-बहुजन समाज पार्टी का गठबंधन ही लोगों की क्षेत्रीय आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है।

News state Bansal News national news Punjab politics punjab election 2022 Punjab news hindi news delhi politics punjab vidhansabha election 2022 Arvind Kejriwal news AAP Punjab News Akali Dal Punjab alandhar-city-politics Faridkot Chunav News Sukhbir Badal attacks Arvind Kejriwal अकाली दल पंजाब अरविंद केजरीवाल न्यूज आप पंजाब सुखबीर बादल न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें