Advertisment

Punjab ED raid: चन्नी के करीबी के घर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गैरकानूनी तरीके से रेत का खनन करने वाली कम्पनियों के खिलाफ धन शोधन की जांच के तहत पंजाब में 10 अलग-अलग जगहों पर पर छापेमारी की। जिसमें चन्नी के करीबी रिश्तेदार के घर पर भी प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है।

author-image
Bansal news
Punjab ED raid: चन्नी के करीबी के घर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी

चंडीगढ़। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गैरकानूनी तरीके से रेत का खनन करने वाली कम्पनियों के खिलाफ धन शोधन की जांच के तहत पंजाब में 10 अलग-अलग जगहों पर पर छापेमारी की। जिसमें चन्नी के करीबी रिश्तेदार के घर पर भी प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है।

Advertisment

कम 10 से 12 स्थानों पर की जा रही छापेमारी  

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गैरकानूनी तरीके से रेत का खनन करने में शामिल कम्पनियों के खिलाफ धन शोधन की जांच के तहत पंजाब में कई स्थानों पर मंगलवार को छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती राज्य में कम से कम 10 से 12 स्थानों पर छापेमारी की जा रही है और संघीय एजेंसी के अधिकारी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत कार्रवाई कर रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि राजनीतिक संपर्क रखने वाले कुछ लोगों के ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है। गौरतलब है कि पंजाब की 117 सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है।

election 2022 elections 2022 punjab election 2022 Punjab news ed raid ed raid today Punjab Assembly Election 2022 Charanjit Singh Channi punjab elections punjab election punjab politics news punjab assembly elections 2022 punjab elections 2022 punjab latest news punjab election news punjab elections dates 2022 punjab eletion ED raid at channi's relative election 2022 in punjab Punjab ED raid
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें