/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Manpreet-Singh-Badal-join-Bjp-scaled-1.jpg)
Manpreet Singh Badal join Bjp : कांग्रेस पार्टी को हाल ही में एक बड़ा झटका लगा है। पंजाब कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया है। पूर्व मंत्री मनप्रीत सिंह ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की और बीजेपी में शामिल हुए। मनप्रीत सिंह ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।
बीजेपी में शामिल होने के बाद पूर्व मंत्री मनप्रीत सिंह ने कहा है कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों और विकास मॉडल से प्रभावित हुए है, इसलिए वह बीजेपी में शामिल हुए है। मनप्रीत सिंह ने आगे कहा कि एक दौर था जब पंजाब देश का चांद हुआ करता था लेकिन पंजाब अब पिछड़ रहा है। और इसे मोदी जी ही पटरी पर ला सकते है। में पंजाब के विकास के लिए बीजेपी में शामिल हुआ है। हम मिलकर काम करेंगे।
मनप्रीत सिंह के बीजेपी में शामिल होने पर मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मनप्रीत देश और प्रदेश के विकास के लिए समर्पित व्यक्ति हैं। इनके भाजपा में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिली है। आपको बता दें कि मनप्रीत सिंह ने बीजेपी में शामिल होने से पहले राहुल गांधी को अपना इस्तीफा सौंपा था। मनप्रीत सिंह बादल ने पत्र में नेतृत्व पर कई सवाल खड़े किए हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें