Advertisment

Punjab Congress: पंजाब के नए 'कैप्टन' बने चरणजीत सिंह चन्नी, कांग्रेस का दलित चेहरे पर 'दांव', कल शपथ

चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) पंजाब के नए सीएम होंगे। चन्नी विधायक दल के नेता चुने गए। हरीश रावत ने इस बात का एलान किया और उन्होंने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी। चन्नी दलित समुदाय से आते हैं। कैप्टन सरकार में वे मंत्री थे। कांग्रेस में घमासान के बाद मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh ) ने सीएम के पद से शनिवार को इस्तीफा दे दिया।

author-image
Bansal News
Punjab Congress: पंजाब के नए 'कैप्टन' बने चरणजीत सिंह चन्नी, कांग्रेस का दलित चेहरे पर 'दांव', कल शपथ

नई दिल्ली/चंडीगढ़। चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) पंजाब के नए सीएम होंगे। चन्नी विधायक दल के नेता चुने गए। हरीश रावत ने इस बात का ऐलान किया और उन्होंने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी। चन्नी दलित समुदाय से आते हैं। कैप्टन सरकार में वे मंत्री थे। कांग्रेस में घमासान के बाद मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh ) ने सीएम के पद से शनिवार को इस्तीफा दे दिया था। सुबह वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अंबिका सोनी का नाम सीएम पद के लिए उछला, लेकिन कुछ ही देर बाद खबर आई कि उन्होंने खुद इस पद के लिए मना कर दिया है। अब नए सीएम को लेकर कई घंटों की माथापच्ची के बाद चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाए जाने का ऐलान किया गया है। इससे पहले सुखजिंदर सिंह रंधावा को सीएम बनाने की खबर चल रही थी। लेकिन वह आखिरी समय में हरीश रावत ने चरणजीत सिंह चन्नी के नाम का ऐलान कर दिया।

Advertisment

https://twitter.com/ANI/status/1439575893945425924

सुखजिंदर सिंह रंधावा के बाद अब चन्नी का नाम
कांग्रेस विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा के नाम को फाइनल बताया जा रहा था, लेकिन एक बार फिर से पेच फंसने लगा है। दरअसल, पंजाब कांग्रेस का एक गुट दलित चेहरे को राज्य का मुख्यमंत्री बनाना चाहता है।

सुबह 11 बजे शपथ

पंजाब में कांग्रेस विधायक दल के नये नेता चुने गए चरणजीत सिंह चन्नी सोमवार सुबह 11 बजे राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद चन्नी ने संवाददाताओं से कहा, हमने अपना दावा पेश किया। राज्यपाल ने 11 बजे शपथग्रहण का समय दिया। चन्नी को रविवार को पार्टी विधायक दल का नया नेता चुना गया और अब वह राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे।

Advertisment

कैप्टन अमरिंदर ने दीं शुभकामनाएं
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस विधायक चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का अगला सीएम चुने जाने के बाद उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। कैप्टन ने कहा, चरणजीत सिंह चन्नी को मेरी शुभकामनाएं. मुझे उम्मीद है कि वह पंजाब के सीमावर्ती राज्य को सुरक्षित रखने और सीमा पार से बढ़ते सुरक्षा खतरे से हमारे लोगों की रक्षा करने में सक्षम होंगे।

मैं निराश नहीं: रंधावा
विधायक दल का नेता कांग्रेस विधायक चरणजीत सिंह चन्नी के चुने जाने के बाद सुखजिंदर रंधावा ने कहा मैं निराश नहीं हूं। रंधावा बोले कि यह कांग्रेस आलाकमान का फैसला है और मैं इसका स्वागत करता हूं। चन्नी मेरा छोटा भाई जैसा है। सीएम बनने के लिए उन्हें बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।

Advertisment

इस्तीफा से पहले अमरिंदर ने लिखा सोनिया को पत्र
पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने से पहले अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर हालिया राजनीतिक घटनाक्रमों को लेकर पीड़ा व्यक्त की और इस बात को लेकर चिंता जताई कि इन घटनाक्रमों से राज्य में अस्थिरता आ सकती है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच महीनों के राजनीतिक घटनाक्रम पंजाब के राष्ट्रीय महत्व एवं इससे जुड़ी चिंताओं के पूरी तरह अनुकूल नहीं रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘व्यक्तिगत पीड़ा के इतर, मैं आशा करता हूं कि राज्य में बहुत मुश्किल से मिली शांति और विकास को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचे तथा सभी के लिए न्याय सुनिश्चित करने का वो प्रयास निर्बाध रूप से जारी रहे, जो मैं पिछले कुछ वर्षों से कर रहा था। उन्होंने कहा, मैंने कई भू-राजनीतिक और आंतरिक सुरक्षा चिंताओं से प्रभावी ढंग से निपटने का प्रयास किया और किसी तरह का समझौता नहीं किया।

MLA Bansal News sonia gandhi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp news hindi MP News in Hindi today MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi news in hindi news hindi Navjot Singh Sidhu nitin gadkari Punjab congress पंजाब कांग्रेस Captain Amarinder Singh Pradesh News Hindi 50 MLAs Captain Amarinder Singh resign Chief Minister Amarinder Singh Congress leadership Amarinder Singh resign live bansal news mp latenews in hindi MP Live News Hindist Punjab Congress Legislature Party punjab goverment Charanjit Singh Channi Elected Legislature Party Leader final for CM post new CM Punjab Sukhjinder Randhawa
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें