Punjab CM : पंजाब में आकर आपको कोई खतरा हो ही नहीं सकता : चन्नी

चंडीगढ़। पंजाब में आकर आपको कोई खतरा हो ही नहीं सकता। कोई लड़ाई, दुर्घटना, घटना यहां नहीं हुई। जब इन्हें गुजरात, वाराणसी में रोकते हैं तो सब ठीक है। पंजाब में रोका भी नहीं पीछे से मुड़ गए तो ग़लत हो गया । चन्नी ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक कर लेकर मोदी पर ही निशाना साधते हुए पंजाब में हुयी PM की सुरक्षा चूक को तथाकथित बताया।