Advertisment

Punjab CM News: भगवंत मान का z+ सुरक्षा लेने से इनकार, अपनी पुलिस पर जताया भरोसा

Punjab CM News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र द्वारा स्वीकृत की गई जेड प्लस(Z+) सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया है।

author-image
Bansal news
Punjab CM News: भगवंत मान का z+ सुरक्षा लेने से इनकार, अपनी पुलिस पर जताया भरोसा

Punjab CM News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र द्वारा स्वीकृत की गई जेड प्लस(Z+) सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया है। मुख्यमंत्री मान ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है कि, मेरी सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस काफी है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि, केंद्र सरकार की z+ सुरक्षा की जरूरत नहीं, बल्कि मेरी सीएम सिक्योरिटी की स्पेशल टीम ही काफी हैं। सीएम ने आगे कहा कि, पंजाब और दिल्ली में z+ सुरक्षा की जरूरत नहीं हैं।

Advertisment

सीएम मान की सुरक्षा टीम ने लिखा पत्र

सीएम मान की सुरक्षा टीम ने गुरुवार को केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखकर कहा है कि उन्हें पंजाब और दिल्ली में जेड प्लस सुरक्षा की जरूरत नहीं है। उनके लिए पंजाब और सीएम सुरक्षा की स्पेशल टीम ही काफी है। इस फैसले की वजह बताते हुए चिट्ठी में लिखा गया है कि पंजाब और दिल्ली में दो सुरक्षा चक्र होने के चलते समस्या हो सकती है। बीते 25 मई को ही केंद्र सरकार ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया था।

55 CRPF कमांडो देना चाहती है केंद्र सरकार

केंद्र सरकार ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को 25 मई को ही जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिए थे। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह फैसला VVIP सुरक्षा से संबंधित खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर लिया था। VVIPs Z प्लस सुरक्षा की बात करें तो इसमें 55 कमांडो होते हैं। जिनमें 10 NSG कमांडो को भी जोड़ा जाता है। अधिकतर यह कमांडो CRPF के होते हैं।

सीएम के परिवार को भी दी जाने वाली थी सुरक्षा

पंजाब पुलिस सुरक्षा के अलावा जेड सुरक्षा कवर मुख्यमंत्री के घर और परिवार के करीबी सदस्यों को सुरक्षित रखने के लिए स्वीकृत किया गया था। सीमावर्ती राज्य में खालिस्तानी गतिविधियों के मद्देनजर मुख्यमंत्री को खतरे की धारणा पर रिपोर्ट तैयार करने के दौरान केंद्रीय खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा मान के लिए इस तरह के सुरक्षा कवर की सिफारिश की थी। सीआरपीएफ द्वारा इसके लिए 55 सशस्त्र जवानों की एक टीम सीएम मान के घर भेजी जानी थी।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Indian President House Entry: आज से हफ्ते में 6 दिन खुलेगा राष्ट्रपति भवन, आम लोगों को मिलेगी एंट्री

Commercial Gas Cylinder Price Down: आज से सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर, जानिए शहरों में कितने हुए दाम

Ruturaj Gaikwad Wife: क्रिकेट की ऑलराउंडर है ऋतुराज की दुल्हनियां, इस दिन बंधेंगे शादी के बंधन में

Advertisment

MS Dhoni Surgery: आज कोकिलाबेन अस्पताल में होगी धोनी की सर्जरी, IPLके पहले मैच में हो गए थे चोटिल

Bhagwant Mann, Punjab CM Bhagwant Mann, Punjab CM, Z+ security, भगवंत मान, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, पंजाब के मुख्यमंत्री, Z+ सुरक्षा

punjab cm z+ security bhagwant mann punjab cm bhagwant mann
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें