Advertisment

Punjab Budget 2023-24: जल्द ही नई कृषि नीति लाएगी पंजाब सरकार ! जानिए बजट में क्या-क्या की घोषणा

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने शुक्रवार को यहां विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1.96 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया।

author-image
Bansal News
Punjab Budget 2023-24:  जल्द ही नई कृषि नीति लाएगी पंजाब सरकार ! जानिए बजट में क्या-क्या की घोषणा

चंडीगढ़।  Punjab Budget 2023-24 पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने शुक्रवार को यहां विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1.96 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया जिसमें कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया गया है। चीमा ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र सरकार के लिए प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में शामिल हैं।

Advertisment

जानिए बजट में क्या दिया खास 

राज्य के वित्त मंत्री ने कहा कि अगले वित्त वर्ष के लिए कुल बजट का आकार पिछले वित्त वर्ष यानी 2022-23 की तुलना में 26 प्रतिशत बढ़ाकर 1,96,462 करोड़ रुपये कर दिया गया है। यह आप सरकार का पहला पूर्ण बजट है। गौरतलब है कि आप सरकार ने मार्च, 2022 में सत्ता में आने के बाद सबसे पहले 22 मार्च, 2022 को लेखानुदान पारित किया। इसके बाद साल के बचे हुए हिस्से के लिए जून महीने में अपना बजट पेश किया था। वित्त मंत्री ने कृषि और संबद्ध क्षेत्र के लिए 20 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 13,888 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही नई कृषि नीति लाएगी। इसके लिए विशेषज्ञों की एक समिति बनाई गई है।

बजट में फसल के लिए इतनी राशि की आवंटित

बजट में फसल विविधीकरण के लिए 1,000 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है। सरकार ने एक 'जोखिम शमन फसल बीमा योजना- 'भाव अंतर भुगतान योजना' शुरू करने का फैसला लिया है। चीमा ने कहा कि धान और मूंग की फसल की सीधी बुवाई के लिए 125 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। उन्होंने पराली जलाने के मुद्दे पर कहा कि पराली जलाने की घटनाओं में 30 प्रतिशत की गिरावट आई है। इसके अलावा, चीमा ने कहा कि कृषि क्षेत्र के लिए वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 9,331 करोड़ रुपये की मुफ्त बिजली सब्सिडी निर्धारित की गई है। स्वास्थ्य क्षेत्र पर, उन्होंने कहा कि राज्य में 'आम आदमी क्लीनिक' में अब तक 10.50 लाख लोगों का इलाज किया जा चुका है। उनके मुताबिक, भगवंत मान सरकार अब तक 26,797 लोगों को नौकरियां दे चुकी है।

Punjab politics punjab government Punjab news Budget Session news18 punjab news18 punjab haryana budget 2023 Budget Session 2023 2023 budget union budget 2023-24 aap budget Punjab Assembly Budget Session Punjab Budget punjab budget 2022-23 punjab budget 2023 punjab budget live Punjab Budget Session punjab budget session 2023 punjab governor on budget session punjab govt budget session punjab vidhan sabha budget session punjab vidhan sabha session
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें