Advertisment

Punjab Corona Update: पंजाब जाना है तो करवाना होगा पूर्ण टीकाकरण और आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट, तभी मिलेगा प्रवेश

author-image
Bansal News
Punjab Corona Update: पंजाब जाना है तो करवाना होगा पूर्ण टीकाकरण और आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट, तभी मिलेगा प्रवेश

चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने शनिवार को घोषणा की कि सोमवार से राज्य में केवल उन्हीं लोगों को प्रवेश की इजाजत दी जाएगी जिनका कोविड-19 रोधी पूर्ण टीकाकरण हो चुका है या फिर जिनके पास आरटी-पीसीआर रिपोर्ट है जिसमें संक्रमण नहीं होने की पुष्टि हुई हो।

Advertisment

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने यहां कोविड समीक्षा बैठक के बाद ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश और जम्मू से आने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। आधिकारिक वक्तव्य के मुताबिक सिंह ने हिमाचल प्रदेश तथा देश के अन्य हिस्सों में संक्रमण दर पर चिंता जताई जिसकी वजह से संभवत: पंजाब में भी पिछले हफ्ते संक्रमण दर बढ़कर 0.2 फीसदी हो गई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नई पाबंदियां पंजाब में सड़क, रेल और हवाई मार्ग से प्रवेश करने वाले सभी लोगों पर लागू होंगी। स्कूलों में कोरोना वायरस के मामले सामने आने की खबरों पर सिंह ने कहा कि स्कूलों और कॉलेजों में वे शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मी ही जा सकेंगें जिनका पूर्ण टीकाकरण हो चुका है या फिर जो हाल में कोविड से उबरे हैं।

इसके अलावा ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प की सभी बच्चों के पास उपलब्ध रहेगा। उल्लेखनीय है कि बीते कुछ दिनों में कई स्कूली छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। पंजाब में कोविड-19 के कुल 5,99,846 मामले पाए गए हैं तथा 16,334 लोगों की मौत हो चुकी है।

Advertisment
Chandigarh news Chandigarh News in Hindi Chandigarh Headlines Latest Chandigarh News only those who have RT-PCR negative will get admission News only those who have RT-PCR negative will get admission: . Get Latest People who have got complete vaccination in Punjab People who have got complete vaccination in Punjab चंडीगढ़
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें