Punjab AG Resigns: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर पंजाब के महाधिवक्ता डॉ अनमोल रतन सिद्धू (Dr. Anmol Ratan Sidhu) ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को इस्तीफा दिया है। जिसके साथ एक पत्र जारी किया है।
इन कारणों के चलते दिया इस्तीफा
आपको बताते चलें कि, पंजाब के पूर्व महाधिवक्ता डॉ अनमोल रतन सिद्धू ने कहा कि, मैंने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है और मुझ पर कोई दबाव नहीं है। मैंने मुख्यमंत्री भगवंत मान से मेरा इस्तीफा स्वीकार करने का अनुरोध किया था।
सीएम मान ने क्या कहा
इस खबर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि, अनमोल रतन सिद्दू जी ने इस्तीफा दिया है। मैंने उन्हे रूकने के लिए कहा लेकिन उन्होंने कहा कि मैं किसी से नाराज नहीं हूं, आप मेरा इस्तीफा ले लिजिए। सरकार ने एक और वरिष्ठ वकील विनोद घई को पंजाब का महाधिवक्ता नियुक्त किया है। जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत के साथ मेरी अहम बैठक है। क्योंकि पंजाब का पानी बहुत ही प्रदूषित हो गई है। कुछ ज़िलों में तो पानी में यूरेनियम और भारी मात्रा में मेटल पाए गए हैं। इस वजह से बच्चे अपाहिज पैदा हो रहे हैं। केंद्र के साथ मिलकर पंजाब के पानी के स्वच्छ कर देंगे।