चंडीगढ़। Punjab Adampur Airport पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सोमवार को कहा कि जालंधर में आदमपुर हवाई अड्डा से घरेलू उड़ानों का परिचालन जल्द शुरू हो जाएगा। यहां नागर विमानन विभाग की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए मान ने कहा कि यह प्रवासियों भारतीयों (एनआरआई) को स्वदेश स्थित अपने घरों से जोड़े रखेगा।
राज्य सरकार ने जारी किया निर्देश
उन्होंने कहा कि यह हवाई अड्डा क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को और भी बढ़ाने में सहायक होगा। हलवाड़ा हवाई अड्डा परियोजना पर, मुख्यमंत्री ने नागरिक हवाई टर्मिनल के लिए जारी कार्य शीघ्र पूरा करने का अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इसे शीघ्र पूरा करने के लिए 50 करोड़ रुपये पहले ही जारी कर चुकी है।
समीक्षा करते हुए कही बात
आदमपुर, हलवाड़ा, बठिंडा और पठानकोट हवाई अड्डों पर जारी कार्य की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि इन हवाई अड्डों से उड़ानें शुरू होने पर राज्य के लोगों को शेष विश्व के साथ सीधा संपर्क उपलब्ध हो जाएगा।
ये भी पढ़ें
Aaj ka Panchang: आज इस दिशा की यात्रा करने से बचें, पढ़ें आज का पंचांग
CG Election 2023: चुनावी तैयारियां तेज, निर्वाचन आयोग, कांग्रेस चुनाव घोषणा पत्र समिति की बैठक