Advertisment

Pune Viral Video: ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन से बाइक सवार के साथ खींची मोटरसाइकिल, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी..

author-image
Bansal News
Pune Viral Video: ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन से बाइक सवार के साथ खींची मोटरसाइकिल, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी..

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। शहर में गैर पार्किंग क्षेत्र में खड़ी एक मोटरसाइकिल को यातायात पुलिस ने कथित तौर पर तब उठा लिया जब उस पर एक व्यक्ति बैठा हुआ था। हालांकि एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्पष्ट किया कि गैर पार्किंग क्षेत्र से मोटरसाइकिल को हटाने की प्रक्रिया शुरू करने के बाद वह व्यक्ति दोपहिया वाहन पर चढ़ गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Advertisment

पुलिस उपायुक्त (यातायात) राहुल श्रीरामे ने कहा कि यह घटना बृहस्पतिवार शाम यहां नानापेठ इलाके में उस समय हुई जब समर्थ यातायात शाखा के एक पुलिसकर्मी ने ठेका कर्मचारियों के साथ क्रेन का उपयोग करके मोटरसाइकिल को उठाया।

श्रीरामे ने कहा, ‘‘मोटरसाइकिल को लगभग उठा लिया गया था तक वह व्यक्ति आया और उस पर चढ़ गया और पुलिस के बार-बार अनुरोध के बावजूद उसने नीचे उतरने से इनकार कर दिया। उसके इनकार करने के बाद, मोटरसाइकिल को सवार के साथ वैन पर रखा गया था।’’

Advertisment

डीसीपी ने बताया कि उस व्यक्ति ने माफी मांगी और जुर्माना अदा किया, जबकि अनुबंध कर्मचारियों के साथ-साथ उस यातायात पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की गई, जो टीम का हिस्सा था। बाद में उन्हें नियंत्रण कक्ष में स्थानांतरित कर दिया गया।

social media Maharashtra Viral Video वायरल वीडियो bike rider Pune Viral Video motorcycle towed in Pune Pune Traffic Police पुणे ट्रैफिक पुलिस बाइक वीडियो
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें