Advertisment

Trainee IAS Pooja Khedkar: पूजा खेडकर के बचाव में उतरे पिता, बोले सारे सर्टिफिकेट्स हैं वैलिड; कुछ लोग रच रहे हैं साजिश

Trainee IAS Pooja Khedkar: पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर अपनी बेटी के बचाव में उतर आए हैं। साथ ही उनकी वाइफ रिवाल्वर को लेकर भी सफाई दी।

author-image
aman sharma
Trainee IAS Pooja Khedkar: पूजा खेडकर के बचाव में उतरे पिता, बोले सारे सर्टिफिकेट्स हैं वैलिड; कुछ लोग रच रहे हैं साजिश

Trainee IAS Pooja Khedkar: पूजा खेडकर... ये नाम सोशल मीडिया से लेकर खबरों में पिछले कुछ दिनों से काफी सुर्खियों में बना हुआ है। पूजा खेडकर ने साल 2022 में UPSC की परीक्षा दी थी और साल 2023 में 841वीं रैंक हासिल करके आईएएस (IAS) अधिकारी बन गईं।

Advertisment

पूजा खेडकर पर अधिकारों के दुरुपयोग से लेकर उनकी दिव्यांगता पर भी कई सवाल उठ रहे हैं। ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर पर ये आरोप भी हैं कि उन्होंने पुणे में रहते हुए अपने कई अधिकारियों को परेशान किया है।

साथ ही वह अधिकारियों से अलग-अलग तरह की डिमांड भी करती थीं। पूजा ने अपनी प्राइवेट ऑडी कार पर लाल -नीली बत्ती भी लगवा रखी थी, जबकि उन्होंने अपनी प्राइवेट कार पर महाराष्ट्र शासन भी लिखा रखा था। अब इसको लेकर पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर बेटी के बचाव में उतर गए हैं।

परिवार के खिलाफ रच रहे हैं साजिश-पिता

पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर का बेटी को बचाव को लेकर कहना है कि उनके परिवार के खिलाफ कुछ लोग साजिश रच रहे हैं। वहीं, लोग इसका शिकार मेरी बेटी को भी बना रहे हैं। दिलीप खेडकर एक ब्यूरोक्रेट रहे हैं। वह महाराष्ट्र पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से साल 2020 में रिटायर हुए हैं। एक न्यूज वेबसाइट से बात करते हुए पूजा के पिता ने ये भी कहा कि उनकी बेटी के दिव्यांग सर्टिफिकेट पूरी तरह से वैलिड है।

Advertisment

पूजा के पिता का कहना है कि तमाम तरह की दिव्यांगता होती है। पूजा को विजन इंपेयरमेंट की समस्या है, जो कि 40 प्रतिशत से अधिक है। उन्होंने यह भी कहा कि मेडिकल एक्सपर्ट्स के बोर्ड ने भी सर्टिफिकेट जारी करने से पहले इसकी पूर्ण जांच की है।

साथ ही उन्होंने पूजा की मानसिक बीमारी को लेकर कहा कि उनकी बेटी को एक खास कैटेगरी की मानसिक बीमारी है। साथ ही सर्टिफिकेट देने से पहले मेडिकल प्रोफेशनल्स द्वारा इसको वेरिफाई किया गया है।

आरक्षण पर बाद में देंगे दवाब-पिता

बता दें कि हाल ही में पूजा खेडकर का पुणे से वाशिम ट्रांसफर कर दिया गया था। जबकि साल 2022 में पूजा खेडकर ने कैट का रुख भी किया था। तब उन्होंने विजुअल इंपेयरमेंट और मेंटल डिसेबिलिटी के आधार पर आरक्षण की मांग की थी।

Advertisment

साथ ही परिवार की आय 80 करोड़ से ज्यादा होने के बाद भी पीजा खेडकर द्वारा ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर आरक्षण का लाभ लेने पर भी दिलीप खेडकर के पिता ने बेटी का पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि वह इसको लेकर भी सभी तरह के आरोपों पर बहुत जल्द जवाब देंगे।

वाइफ की वीडियो क्लिप पर दी सफाई

दिलीप खेडकर की वाइफ मनोरमा का रिवाल्वर के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप जमकर वायरल हो रहा है। इस क्लिप में वह कुछ लोगों को बंदूक दिखाती नजर आ रही हैं। पूजा खेडकर के बाद उनकी वाइफ की यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

क्लिप के वायरल होने के बाद इस मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है। वहीं, अब उनका इसको लेकर कहना है कि हम लोगों ने एक परिवार से यह जमीन आधिकारिक तौर पर खरीदी थी। अब वह परिवार हमारे लिए अड़चनें पैदा कर रहा है। साथ ही उनके मुताबिक दिलीप की वाइफ मनोरमा अपनी रिवाल्वर सिर्फ सेल्फ डिफेंस में लेकर गई थीं। उनके पास बंदूक रखने की परमिशन है।

Advertisment

ये भी पढ़ें- Bihar Kishanganj Road Accident: बिहार के किशनगंज में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो और डंपर में टक्कर; 5 की मौत

ये भी पढ़ें- Monsoon Update 2024: मानसून के सक्रिय होने के बाद मुंबई-दिल्ली समेत इन राज्यों में खूब बरसेंगे बदरा! IMD ने किया अलर्ट

Advertisment
चैनल से जुड़ें