Viral News: आज का दौर सोशल मीडिया का दौर है। दुनिया के कोने में कहीं भी कुछ होता है और एक ही पल में वो सोशल मीडिया के माध्यम से पुरी दुनिया के सामने होता है।
इसमे कुछ ऐसे होते है, जिनको देखकर मन प्रसन्न हो जाता है तो वहीं कुछ ऐसे भी होते है, जिनसे मानवता शर्मशार हो जाती है।
ऐसा ही एक वीडियो पुणे रेलवे स्टेशन पर एक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हो रहा है। इस विडिओ में वो प्लेटफॉर्म पर सो रहे लोगों पर एक को बोतल से पानी डालते हुए दिखाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बोतल से पानी डालते हुए दिखाया गया
पुलिसकर्मी के इस अमानवता वाला यह छोटी क्लिप (Viral News) शुक्रवार को ट्विटर यूजर रूपेन चौधरी द्वारा शेयर किया गया था।
वीडियो में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक जवान को प्लेटफॉर्म पर सो रहे यात्रियों पर एक बोतल से पानी डालते हुए दिखाया गया है।
यूजर ने यह क्लिप अपने ट्विटर हैन्डल पर शेयर करते हुए लिखा, “RIP मानवता। पुणे रेलवे स्टेशन।”
रूपेन चौधरी द्वारा शेयर किया जाने के बाद से वीडियो ने कई सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान इस तरफ खींचा।
RIP Humanity 🥺🥺
Pune Railway Station pic.twitter.com/M9VwSNH0zn
— 🇮🇳 Rupen Chowdhury 🚩 (@rupen_chowdhury) June 30, 2023
डीआरएम ने जताया अफसोस
इस छोटे से वीडियो क्लिप (Viral News) ने पुणे के डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) इंदु दुबे का भी ध्यान खींचा। इंदु दुबे ने इस घटना को बेहद अफसोसजनक बताया।
उन्होंने कहा, “प्लेटफॉर्म पर सोने से दूसरों को असुविधा होती है, हालांकि जिस तरह से इसे संभाला गया वह यात्रियों को सलाह देने का उपयुक्त तरीका नहीं है.” डीआरएम ने कहा, “संबंधित कर्मचारियों को यात्रियों के साथ सम्मान, विनम्रता और शालीनता से पेश आने की उचित सलाह दी गई है। इस घटना पर गहरा अफसोस है।”
3.6 मिलियन से अधिक व्यूज
ध्यान देने वाली बात है कि इस वीडियो को 3.6 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया और 11 हजार से अधिक लाइक्स मिले।
इस वीडियो के कमेन्ट में यूजर्स ने शर्मनाक बताया तो वहीं कुछ ने रेलवे के कुछ अधिकारियों को टैग कर बेहतर व्यवहार करने की बात की।
ये भी पढ़ें:
Shaheen Afridi: एक ओवर में झटके 4 विकेट, फिर भी अपनी टीम को नहीं दिला सके जीत
Raksha Bandhan 2023: इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा का साया, जानें कब बांध पाएंगे राखी
Jagdalpur Naxalite News: शिक्षा दूतों के लिए काल दूत बन रहे नक्सली, यहां पढ़िए पूरी खबर…
Manipur CM: क्या सीएम बिरेन सिंह का इस्तीफा है पॉलिटिकल ड्रामा? जमकर हो रही आलोचना
Money laundering case: मनी लॉन्ड्रिंग का मामला, आईएएस अधिकारी संजीव जायसवाल ईडी के सामने हुए पेश