Advertisment

Pune Porsche Accident: पुणे पोर्श कार कांड में नया खुलासा; रईसजादे ने शराब के लिए 90 मिनट में उड़ाए 48 हजार रुपए

Pune Porsche Accident: पुणे में कार से एक्सीडेंट करने वाले नाबालिग ने पब में 48 हजार की शराब का सेवन किया था।

author-image
aman sharma
Pune Porsche Accident: पुणे पोर्श कार कांड में नया खुलासा; रईसजादे ने शराब के लिए 90 मिनट में उड़ाए 48 हजार रुपए

Pune Porsche Accident: पुणे में मध्यप्रदेश के दो इंजीनियरों को लग्जरी कार से रौंदने के मामले (Pune Porsche Accident) में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नाबालिग आरोपी को शराब देने वाले पब को सील कर दिया है। पब के मालिक और मैनेजर को भी हिरासत में ले लिया गया है। वहीं, कहा जा रहा है कि नाबालिग ने एक्सीडेंट से पहले सिर्फ 90 मिनट में दो पब में 48 हजार रुपये उड़ा दिए थे।

Advertisment

2 पब में गया था नाबालिग

रविवार सुबह कल्याणीनगर के पास हुए हादसे में बीतें दिनों कुछ वीडियो सामने आए हैं। सीसीटीवी में नाबालिग आरोपी शराब पीता नजर आ रहा है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार पुणे पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने जानकारी दी है कि नाबालिग आरोपी ने Cosie में 48 हजार की शराब पी थी। इस पब में नाबालिग आरोपी अपने दोस्त के साथ शनिवार की रात करीब 10:40 बजे पहुंचा था। यहां के बाद आरोपी दूसरे पब में भी गया था।

शराब नहीं देने पर दूसरे पब गया

Cosie ने बाद में नाबालिग आरोपी को शराब (Pune Porsche Accident) देना बंद कर दिया था। इसके बाद वह देर रात करीब 12:10 बजे Blak Mariott पब पहुंचे। मीडिया को पुलिय आयुक्त अमितेश कुमार ने बताया कि हमें नाबालिग आरोपी का बिल पब से मिल गया है। यह बिल 48 हजार रुपये का है। इस बिल को नाबालिग आरोपी ने चुकाया था। यह बिल उसके और उसके दोस्तों को दी गई शराब का था।

शराब पीते दिखा नाबालिग आरोपी

मीडिया को एसीपी मनोज पाटिल ने बताया कि नाबालिग ने कार (Pune Porsche Accident) चलाने से पहले शराब पी थी। और एक पब में शराब पीने के बाद वह दूसरे पब में भी गया था। सीसीटीवी फुटेज में नाबालिग और उसका दोस्त शराब पीते देखे गए हैं।

Advertisment

अभी ब्लड सैंपल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। खबरों की मानें तो अब तक मिले सबूतों के आधार पर पुणे पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट (Pune Porsche Accident) की धारा 185 यानी शराब पीकर वाहन चलाने के तहत भी केस दर्ज किया गया है।

राहुल गांधी ने दिया बयान

नाबालिग आरोपी के द्वारा शराब पीकर 2 लोगों को रौंदने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी अपनी प्रतिक्रिया देकर इस मामले को हवा दे दी है। राहुल गांधी ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए कहा 'अमीर घर का 16-17 साल का बेटा पोर्श गाड़ी को शराब पीकर चलता है और दो लोगों की हत्या कर देता है, तो उसे कहा जाता है एक निबंध लिखो..निबंघ ट्रक-बस ड्राइवर से क्यों नहीं लिखवाते?'

कोर्ट के इस फैसले पर महाराष्ट्र के डिप्टि सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने भी हैरानी जताई। वहीं, इसपर परिवार वालों ने भी नाबालिग आरोपी को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है। मृतक अनीश की मां ने मीडिया से बात करते हुए कहा 'जिसने भी मेरे बच्चे के साथ ऐसा किया है उनको छोड़ना मत।' वहीं अश्विनी की मां ने कहा 'इंसाफ मिलना चाहिए, जिससे आगे किसी का इस तरह से घर न उजड़े।'

Advertisment

ये भी पढ़ें- Kawardha Accident: विधायक भावना ने मृतकों के 24 बच्चों को लिया गोद, हाईकोर्ट ने कवर्धा हादसे पर लिया स्वतः संज्ञान

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी: इस विश्वविधालय में एक साथ ले सकेंगे दो डिग्री, UGC से मिली मंजूरी

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें