Pune Porsche Accident: पुण पुलिस ने ‘पोर्श’ कार एक्सीडेंट (Pune Porsche Accident) मामले में पिता, दादा के बाद अब नाबालिग आरोपी की मां शिवानी अग्रवाल को भी गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग आरोपी की मां शिवानी अग्रवाल ने बेटे के ब्लड सैंपल के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मां ने ही नाबालिग के ब्लड सैंपल को बदला था।
जैसे ही इसके बारे में पुलिस को पता चला तो शिवानी अग्रवाल (Pune Porsche Accident) फरार हो गई थी। हालांकि पुणे पुलिस ने उसे खोज निकाला था। शहर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि एक्सीडेंट की जांच में यह पया गया है कि नाबालिग आरोपी के ब्लड सैंपल को उसकी मां के ब्लड सैंपल से बदल दिया गया था, जिसके बाद से वह फरार चल रही थी।
हालांकि, उसको गिरफ्तार कर लिया है और आज कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा। बता दें कि दो दिन पहले पुलिस ने एक स्थानीय अदालत में कहा था कि नाबालिग आरोपी (Pune Porsche Accident) के ब्लड सैंपल को एक महिला के ब्लड सैंपल से चेंज कर दिए गए थे।
पिता और दादा भी गिरफ्तार
पुणे के कल्याणी नगर में 19 मई को ‘पोर्श’ कार (Pune Porsche Accident) के 17 साल के नाबालिग आरोपी ने बाइक सवार दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। इसके बाद पुणे पुलिस ने दावा किया था कि नाबालिग नशे की हालत में कार ड्राइव कर रहा था।
नाबालिग आरोपी को सुधार गृह में भेज दिया गया है, जबकि उसके पिता एवं रियल एस्टेट कारोबारी विशाल अग्रवाल और दादा सुरेंद्र अग्रवाल को भी परिवार के ड्राइवर का अपहरण और कार हादसे की जिम्मेदारी लेने का दबाव बनाने के लिए गिरफ्तार किया गया है।
हॉस्पिटल के दो डॉक्टरों पर कार्रवाई
इस मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ए ए पांडे की अदालत ने ससून जनरल हॉस्पिटल के डॉ. श्रीहरि हरनोर और डॉ. अजय तवारे समेत एक कर्मचारी अतुल घाटकांबले को 30 मई तक पुलिस रिमांड में भेज दिया था।
हॉस्पिटल के दोनों डॉक्टरों और कर्मचारी पर नाबालिग आरोपी का ब्लड सैंपल से छेड़छाड़ करने का आरोप है, जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल उसकी मां के कहने पर डॉक्टरों ने ऐसा किया था ताकि यह दिखाया जा सके कि एक्सीडेंट के दौरान आरोपी नशे की हालात में नहीं था।
अभियोजन पक्ष ने कहा कि नाबालिग के पिता विशाल अग्रवाल ने दोनों डॉक्टरों में से किसी एक को बुलाया था और उसे ब्लैड सैंपल के नमूने बदलने के लिए कहा था, साथ ही पुलिस यह भी जांच करना चाहती थी कि डॉक्टर्स के सैंपल से हेराफेरी करने के निर्देश किसने दिए थे।
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 Live Update: देश में अंतिम चरण का मतदान जारी, पीएम मोदी की सीट पर मतदान जारी
ये भी पढ़ें- MP Weather: नौतपा के आखिरी दो दिन कम तपेगा MP, जानें किन जिलों में गिरेंगी बौछारें?