Advertisment

Pune-Nashik highway Accident: बेहद दर्दनाक सड़क हादसा ! तेज रफ्तार वैन ने 17 महिलाओं को कुचला

महाराष्ट्र के पुणे-नासिक हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया जहां पर बेरहम तेज रफ्तार वैन ने 17 महिलाओं को कुचल दिया जिसमें 3 की मौत हो गई है। वहीं अन्य महिलाएं घायल हुई है।

author-image
Bansal News
Pune-Nashik highway Accident: बेहद दर्दनाक सड़क हादसा ! तेज रफ्तार वैन ने 17 महिलाओं को कुचला

मुंबई। Pune-Nashik highway Accident इस वक्त की बड़ी दर्दनाक खबर सामने आ रही है जहां पर महाराष्ट्र के पुणे-नासिक हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया जहां पर बेरहम तेज रफ्तार वैन ने 17 महिलाओं को कुचल दिया जिसमें 3 की मौत हो गई है। वहीं अन्य महिलाएं घायल हुई है।

Advertisment

जानें कैसे हुआ हादसा 

आपको बताते चलें कि, यह दर्दनाक हादसा पुणे-नासिक हाईवे पर खारापुड़ी के करीब हुआ है. बताया जाता है कि सड़क पार करते समय एक वैन ने 17 महिलाओं को टक्कर मार दी. सभी घायल महिलाओं का इलाज निजी व चंडौली के ग्रामीण अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि ये सभी महिलाएं पुणे शहर से खाना बनाने के लिए खेड़ तालुका के शिरोली स्थित मंगल कार्यालय जा रही थीं. ये महिलाएं रात के समय के आसपास हाईवे को पार करती थीं। जहा पर सड़क पार करते समय एक वैन ने इन महिलाओं को टक्कर मार दी।

वैन को छोड़कर फरार हुआ चालक

आपको बताते चलें कि, घटना के बाद महिलाओं को कुचलने के बाद वाहन चालक सड़क के डिवाइडर को तोड़कर वैन लेकर फरार हो गया. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

accident news Maharashtra road accident Mumbai nashik accident 14 women seriously injured" 3 women died a van crushed 17 women Pune Nashik Accident Pune Nashik highway Accident pune-nashik highway
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें