पुणे। पुणे के लोगों को जिस ‘पुणे मेट्रो’ Pune Metro का इंतजार था, उसका ट्रायल आज पास हो गया है। राज्य के उपमुख्यमंत्री और पुणे जिले के संरक्षक मंत्री अजीत पवार की उपस्थिति में परीक्षण को हरी झंडी दी गई। वनज कारशेड से आनंदनगर तक मेट्रो का परीक्षण सफल रहा है।
बता दें कि, मेट्रो कोई भी उपस्थित नहीं था क्योंकि परीक्षण केवल एक तकनीकी परीक्षण था। इस बीच, अजीत पवार ने ‘महामेट्रो’ कोच की प्रतिकृति का भी अनावरण किया।
महाराष्ट्र: पुणे में वनाज से आयडियल कॉलोनी तक मेट्रो का पहला ट्रायल किया गया। pic.twitter.com/nYb4x4FGrp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2021
इस मौके पर अजीत पवार के साथ पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोल, विधान परिषद की उपाध्यक्ष नीलम गोरहे और महामेट्रो के एमडी बृजेश दीक्षित मौजूद रहे। मेट्रो के प्रबंध निदेशक बृजेश दीक्षित ने कहा कि पुणे मेट्रो इस साल अक्टूबर से नवंबर तक वनज और गरवारे कॉलेज के बीच चलेगी।
पीएमसी क्षेत्रातील वनाज-रामवाडी मार्गिकेतील, वनाज-आयडीयल कॉलनी मार्गावरील #पुणेमेट्रो च्या प्रथम 'ट्रायल रन' ला श्री. अजित पवार, उपमुख्यमंत्री, महाराष्ट्र शासन यांच्या हस्ते हिरवा झेंडा दाखविणे व पुणे मेट्रो कोच प्रतिकृतीचे अनावरण.
थेट प्रक्षेपण फेसबुक वरhttps://t.co/p3bD89PZAu pic.twitter.com/LDHKpkcpZM— Pune Metro Rail (@metrorailpune) July 30, 2021