Pune Kundmala Indrayani River Bridge Collapse: पुणे जिले के कुंडमाला पर्यटन स्थल (Kundamala Tourist Place) पर रविवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। यहां की इंद्रायणी नदी (Indrayani River) पर बना एक पुराना पुल अचानक टूटकर ढह गया। जिससे करीब 30 लोगों के नदी में डूबने की आशंका है।
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार 38 लोग लापता बताए जा रहे हैं। विधायक सुनील शेलके (MLA Sunil Shelke) के अनुसार, अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी हैं। जबकि मुख्यमंत्री देवेद्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis) दो लोगों की मौत बता रहे हैं। सभी का रेस्क्यू (Rescue) किया जा चुका है। इनमें कुछ बच्चे भी शामिल हैं।

छुट्टी की वजह से थीं भारी भीड़
रविवार की छुट्टी की वजह से पर्यटकों (Tourists) की भारी भीड़ थीं। ऐसे में हादसे के वक्त पुल पर कई बाइक तो कुछ पैदल मौजूद थें। जिससे करीब 30 से अधिक लोगों के नदी में डूबने की आशंका हैं। इसी दौरान पास की पहाड़ियों से आ रहे झरने में भी बहाव तेज हो गया, जिसमें 38 लोगों के बहने की जानकारी मिली हैं।
प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है कुंडमाला
फिलहाल पुलिस (Police), प्रशासन (, Administration) और एनडीआरएफ (NDRF) की टीमें मौके पर मौजूद हैं और राहत एवं बचाव कार्य जारी है। प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुंडमाला (Famous tourist place Kundamala) क्षेत्र का यह पुराना पुल था। अब तक रेस्क्यू में 6 लोगों के शव बरामद किए जा चुके है, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं।
इंद्रायणी नदी में दल बचाव कार्य में जुटा हैं।
जर्जर थी पुल की स्थिति
मौके पर मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक, पुल की स्थिति पहले से ही जर्जर थी, लेकिन किसी प्रकार की मरम्मत नहीं की गई थी। कुंडमाला पुल हादसे के समय मौके पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया मैं उसी समय पुल पर था और फंस गया था। पुल पहले से ही हिल रहा था, लेकिन लोग लगातार उस पर चढ़ते जा रहे थे। हादसे के वक्त वहां करीब 40 से 50 लोग मौजूद थे।
पुल पार कर रहे थे कई लोग
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, कई लोग बाइक और स्कूटर के साथ पुल पार कर रहे थे, जिससे भार लगातार बढ़ता गया। कुछ ही पलों में पुल भरभराकर गिर गया और कई लोग नदी में गिर गए। घटनास्थल को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है और सर्च ऑपरेशन तेज़ी से जारी है। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।

दबाव नहीं झेल सका पुल
हादसे के वक्त पुल पर क्षमता से कहीं अधिक लोग और वाहन मौजूद थे, जिसके कारण पुल भारी दबाव नहीं झेल सका और ढह गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पुल की हालत पहले से ही काफी खराब थी और इसे लेकर किसी प्रकार के सुधार कार्य नहीं किए गए थे।
यह खबर भी पढ़ें: Mahakal Mandir: महाकाल मंदिर में बदली दर्शन व्यवस्था, अब सिर्फ मोस्ट VIP को मिलेगी नंदी हॉल में एंट्री
पुणे से 30 किमी दूर कुंडमाला
कुंडमाला, पुणे से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी स्थित एक प्रसिद्ध वीकेंड डेस्टिनेशन है, जहां हर सप्ताह हजारों लोग घूमने पहुंचते हैं। यह स्थान मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे में प्रवेश करने से पहले पड़ता है, और पहाड़ियों, झरनों व नदी की वजह से पर्यटकों को आकर्षित करता है।
MP सुप्रिया ने घायलों का हाल जाना
कुंडमाला पुल हादसे के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए NCP शरद पवार गुट की नेता और सांसद सुप्रिया सुले (MP Supriya Sule) पिंपरी-चिंचवाड़ के अस्पताल पहुंचीं। यहां उन्होंने हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की और उनके परिजनों को ढांढस बंधाया। सुले ने अस्पताल प्रशासन से भी बातचीत की और इलाज की व्यवस्था की जानकारी ली।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Overbridge Collapse: शिवपुरी में निर्माणाधीन ओवरब्रिज ढहा, 6 मजदूर घायल, PWD ने दी यह सफाई
MP Overbridge Collapse: मध्यप्रदेश के शिवपुरी से बड़ी खबर सामने आई है। यहां निर्माणाधीन ओवरब्रिज शनिवार-रविवार की रात 12:10 बजे ढह गया। इस हादसे में 6 मजदूर घायल हो गए। जिले के पोहरी हाईवे स्थित न्यू बस स्टैंड के पास रेलवे क्रॉसिंग पर 80 करोड़ की लागत से ओवरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…