पुणे। घर में रात भर टीवी चलने Pune Crime News से क्रोधित 26 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी। पुणे पुलिस ने रविवार को बताया कि आरोपी की पत्नी ने सात महीने पहले लड़की को जन्म दिया था इसलिए वह युवती को पिछले कई महीनों से प्रताड़ित कर रहा था और रात भर टीवी चलने से नाराज होकर उसने शनिवार की सुबह अपनी 20 वर्षीय पत्नी की हत्या कर दी। शिरगांव पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि घटना यहां मावल तहसील के चांदीवाड़ी में हुई। उन्होंने कहा कि हत्या करने के बाद आरोपी योगेश जाधव भाग निकला था लेकिन उसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।
EPFO New Rule: Emergency के समय बिना पेपर वर्क के सीधे निकाल सकते हैं PF खाते से पैसा, यह होगी प्रोसेस
EPFO New Rule: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Provident Fund Organisation) अपने सदस्यों को बैंकिंग जैसी व्यापक सुविधाएं उपलब्ध कराने के...