Advertisment

Pune Bus Fire Incident: राज्य परिवहन की बस में अचानक लगी आग ! बाल-बाल बचे बस में सवार 42 यात्री

author-image
Bansal News
Pune Bus Fire Incident: राज्य परिवहन की बस में अचानक लगी आग !  बाल-बाल बचे बस में सवार 42 यात्री

पुणे। Pune Bus Fire Incident महाराष्ट्र के पुणे शहर में मंगलवार को राज्य परिवहन की एक बस में आग लग गई। इस दौरान बस में सवार 42 यात्री बाल-बाल बच गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Advertisment

जानें क्या है पूरी घटना

दमकल के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना यरवदा इलाके के शास्त्री चौक पर सुबह करीब साढ़े 11 बजे हुई। घटना के समय बस यवतमाल से पुणे की ओर जा रही थी। उन्होंने बताया कि बस चालक और परिचालक ने वाहन से धुंआ उठता देखा, जिसके बाद सभी यात्रियों को तत्काल बस से नीचे उतार दिया गया। अधिकारी ने बताया कि यात्रियों के नीचे उतरने के बाद पूरी बस में आग लग गई। उन्होंने कहा, ''आग लगने की घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।'' उन्होंने कहा कि आग लगने के सटीक कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

Bus Fire Bus Fire In Pune Pune Bus Fire
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें