Advertisment

Pune Bus Accident Big Breaking: बस फिसलकर खाई में गिरने से हुआ हादसा ! एक यात्री ने तोड़ा दम

महाराष्ट्र के पुणे में शनिवार तड़के एक बस के फिसलकर एक खाई में गिर जाने से उसमें सवार एक यात्री की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए।

author-image
Bansal News
Rajasthan Road Accident : नए वर्ष पर भीषण सड़क हादसा, पांच की मौत

पुणे। Pune Bus Accident Big Breaking  महाराष्ट्र के पुणे में शनिवार तड़के एक बस के फिसलकर एक खाई में गिर जाने से उसमें सवार एक यात्री की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए। दौंड थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना तड़के साढ़े पांच बजे जिले की बारामती तालुका के मलाड गांव के पास हुई।

Advertisment

जाने कैसे हुई घटना 

उन्होंने कहा, “निजी बस में 50 यात्री सवार थे और यह तुलजापुर से आ रही थी, तभी चालक गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा और बस फिसलकर खाई में जा गिरी। हादसे में एक शख्स की मौत हुई है और 22 अन्य जख्मी हुए हैं।” अधिकारी ने बताया कि 16 घायलों को पिरामिड ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है और छह अन्य भिगवान आईसीयू अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि बस कोल्हापुर, पंढरपुर आदि की तीर्थयात्रा पर थी और इसमें सवार ज्यादातर यात्री भवानी पेठ के निवासी हैं।

Maharashtra Pune News pune accident पुणे न्यूज़ Baramati taluka Pyramid Trauma Center Tuljapur पुणे एक्सीडेंट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें