/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Untitled-1-66.jpg)
पुणे। Pune Big Accident पुणे शहर के वाघोली इलाके में शुक्रवार सुबह एक जल निकासी चैंबर एवं सेप्टिक टैंक में काम करने के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई। संदेह है कि उनकी मौत दम घुटने से हुई। पुलिस ने यह जानकारी दी।उन्होंने कहा कि घटना एक हाउसिंग सोसाइटी में हुई। एक और श्रमिक के टैंक के अंदर फंसे होने की आशंका है।
जाने क्या है पूरी घटना
पुणे महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण के दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “श्रमिक 18 फुट गहरे जल निकासी चैंबर व सेप्टिक टैंक में काम कर रहे थे। ऐसा लगता है कि उनका दम घुट गया और वे अंदर फंस गए। हमें सुबह लगभग सात बजे इसकी सूचना दी गई और घटनास्थल पर पहुंचने के बाद, हमने दो श्रमिकों के शवों को निकाला।” उन्होंने कहा कि निवासियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आशंका है कि एक और श्रमिक अंदर फंसा हुआ है।अधिकारी ने कहा, “यहां के लोग कह रहे हैं कि कुल तीन श्रमिक थे। हमने टैंक के बाहर तीन जोड़ी जूते भी देखे, इसलिए तीसरे मजदूर की तलाश की जा रही है।”
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें