Advertisment

Pune Bandh Today: आज दोपहर 3 बजे तक बंद रहेगी सभी दुकानें ! छत्रपति शिवाजी महाराज पर टिप्पणी के खिलाफ विरोध

author-image
Bansal News
Pune Bandh Today: आज दोपहर 3 बजे तक बंद रहेगी सभी दुकानें !  छत्रपति शिवाजी महाराज पर टिप्पणी के खिलाफ विरोध

महाराष्ट्र  Pune Bandh Today इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आज मंगलवार को मराठा संगठन संभाजी ब्रिगेड, कई संगठनों और विपक्षी दलों के साथ सर्वधर्मीय शिवप्रेमी पुणेकर ने आज पुणे बंद का बड़ा एलान किया है जिसके बाद आज 3 बजे तक सभी दुकानें और ऑफिस बंद रहेंगे। वहीं पर इस मामले मे व्यापारियों से बंद का समर्थन करने की अपील की है।

Advertisment

राज्यपाल कोश्यारी के बयान पर बवाल

आपको बताते चलें कि, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने 19 नवंबर को औरंगाबाद में एक यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में शिवाजी को पुराने दिनों का आइकॉन कहा था। कोश्यारी के साथ इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता नितिन गडकरी और NCP प्रमुख शरद पवार भी मौजूद थे। वही पर नितिन गडकरी को नए जमाने का आइकॉन कहा था।

NCP और शिवसेना ने किया बंद का ऐलान

आपको बताते चले कि, फेडरेशन ऑफ ट्रेडर्स एसोसिएशन ऑफ पुणे (FATP) के अध्यक्ष फतेहचंद रांका ने कहा था, हम राज्यपाल के बयान की निंदा करते हैं और व्यापारियों से अपील करते हैं कि वे बंद का समर्थन करें। 3 बजे तक सभी दुकानें और ऑफिस बंद रहेंगे। बताया जा रहा है कि, किराना स्टोर, बेकरी और दूध की दुकानों जैसी आवश्यक सेवाओं को सुबह 10 बजे तक खोलने की अनुमति है। इसके बाद 3 बजे तक दुकानें बंद रहेंगी। मेडिकल की दुकानें दिनभर खुली रहेंगी। पेट्रोल और CNG पंप चालू रहेंगे। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 100 से अधिक पुलिस अधिकारियों के साथ ही 1000 जवानों को तैनात किया गया है।

headlines today Bharat Bandh maharashtra bandh gopinath munde bandh bandh call bike banda join in pune bandh latest news of pune banda maharashtra bandh affect pune maharashtra bandh in pune maharashtra bandh news mumbai bandh mumbai bike banda mumbai taxi banda pune apmc bandh pune banda pune banda latest news pune bandh pune bandh news pune bandh today pune bandh updates pune on maharashtra bandh pune protest today todays news live
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें