Advertisment

Pulwama Attack: पुलवामा हमले में शामिल सभी आतंकियों से सेना ने चुन-चुन कर लिया बदला, 3 साल के अंदर पहुंच गए जहन्नुम

Pulwama Attack: पुलवामा हमले में शामिल सभी आतंकियों से सेना ने चुन-चुन कर लिया बदला, 3 साल के अंदर सभी आतंकी पहुंच गए जहन्नुम Pulwama Attack: The army selectively took revenge on all the terrorists involved in the Pulwama attack, within 3 years all the terrorists reached Hell nkp

author-image
Bansal Digital Desk
Pulwama Attack: पुलवामा हमले में शामिल सभी आतंकियों से सेना ने चुन-चुन कर लिया बदला, 3 साल के अंदर पहुंच गए जहन्नुम

नई दिल्ली। देश के इतिहास में 14 फरवरी का दिन एक काले अध्याय की तरह है। आज ही के दिन वर्ष 2019 में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला कर हमारे जाबाज 40 जवानों को शहीद कर दिया था। सभी जवान छुट्टी से वापस लौटकर ड्यूटी जॉइन करने जा रहे थे। इस घटना के बाद से पूरा देश गु्स्से से भर गया था। ऐसे में भारतीय सेना ने महज 12 दिनों के अंदर पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर कई आतंकियों को ढेर किया था और कैंप को भी तबाह कर दिया था। इन चीजों के बारे में तो कई लोग जानते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं जो आतंकि इस हमले में शामिल थे, सेना और CRPF ने उनसे कैसे बदला लिया था? आइए जानते हैं।

Advertisment

सेना ने सुन-सुन कर लिया बदला

बता दें कि इस आतंकी हमले के बाद एक तरफ भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्टाइक कर उसे अपने औकात में रहने की हिदायत दी, तो वहीं दूसरी तरफ सेना ने अपने साथियों का बदला इस हमले में शामिल सभी आतंकियों को मार गिराकर लिया। पुलवामा आतंकी हमले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडरों का सफाया सेना ने चुन-चुन कर किया।

45 दिनों के अंदर 80% आतंकियों को सफाया

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सेना ने महज 45 दिनों के अंदर आतंकी हमले में शामिल जैश के 80% आतंकियों का सफाया कर दिया था। जिसमें अकेले जैश के 19 आतंकी मारे गए थे। इतना ही नहीं जैश के अलावा 45 दिनों के अंदर ही कुल 66 आंतकी मारे गए थे। सेना ने तब टेक्निकल और इंटेलिजेंस पर आधारित ऑपरेशन किया था। इसके लिए सेना ने बड़े पैमाने पर डेटा विश्लेषण किया था।

हमले के चार दिन बाद पहला आतंकी मारा गया

सेना ने इस हमले के बाद सबसे पहले 18 फरवरी 2019 को कामरान नाम के एक आतंकी को मार गिराया था। इसके बाद 11 मार्च को मुदासिर अहमद खान और सज्जाद बट को मार गिराया था। फिर तो चुन-चुन कर सेना ने इस हमले में शामिल सभी आतंकियों का सफाया करना शुरू कर दिया। कई आतंकी एनआईए की कस्टडी में भी हैं।
सूत्रों की माने, तो पुलवामा हमले के बाद सेना ने जैश के 40 ओवरग्राउंड समर्थकों से सूचना इकट्ठा की और ऑपरेशन को अंजाम दिया।

Advertisment

पिछले साल आखिरी जिंदा बचे आतंकी को भी मार गिराया गया

इस हमले में आखिरी जिंदा बचे आतंकी समीर डार को भी सेना ने 30 दिसंबर 2021 को मार गिराया। जम्मू कश्मीर पुलिस के आईजीपी विजय कुमार ने इसकी जानकारी दी। सुरक्षाबलों के साथ हुई इस मुठभेड़ में समीर डार के साथ 2 अन्य आतंकी भी मारे गए थे। समीर डार समेत तीनों आतंकियों को सेना ने 30 दिसंबर को अनंतनाग के डोरू में घेर लिया था।

police modi Encounter terrorist jammu kashmir Jammu and Kashmir PULWAMA ATTACK 2019 pulwama attack pulwama attack crpf pulwama attack status Anantnag pulwama attack accused pulwama attack adil ahmad dar pulwama attack air strike pulwama attack all soldiers name pulwama attack all soldiers name list pulwama attack amazon pulwama attack arnab goswami pulwama attack article in english pulwama attack banner pulwama attack banner design pulwama attack based movie pulwama attack black day pulwama attack black day status pulwama attack bomb name pulwama attack book pulwama attack by bjp pulwama attack caption pulwama attack car pulwama attack casualties pulwama attack chargesheet pulwama attack counter attack by india pulwama attack date pulwama attack drawing pulwama attack quotes pulwama attack shayari pulwama attack speech pulwama attack status video download pulwama attack whatsapp status pulwama terrorist attack the pulwama attack movie the pulwama attack story
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें