चेतेश्वर पुजारा का इंग्लैंड काउंटी में शानदार प्रदर्शन जारी है जिन्होंने लिस्ट ए के तीन मैचों में दूसरा शतक जड़कर ससेक्स को एकदिवसीय कप मैच में समरसेट पर चार विकेट की आसान जीत दिलाने में मदद की।
पुजारा की पारी
पुजारा ने 113 गेंद में 11 चौके जड़ित नाबाद 117 रन की पारी खेली जिससे शुक्रवार को ससेक्स ने 11 गेंद रहते 319 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।
हालांकि पुजारा के शतक से ससेक्स के ग्रुप तालिका में स्थान पर कोई बदलाव नहीं हुआ जिसमें वह ग्रुप बी में नौ टीमों में निचले स्थान पर बरकरार है। यह ससेक्स की इस साल की प्रतियोगिता में पहली जीत थी।
पुजारा भारत के लिए अंतिम बार विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में खेले थे लेकिन इसके बाद वेस्टइंडीज दौरे के लिए उन्हें टीम में जगह नहीं दी गयी। वह ससेक्स के लिए पिछले दो काउंटी सत्र के ज्यादातर हिस्से में सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में थे जिसमें उन्होंने प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए मैच दोनों में रन जुटाये थे।
बल्कि वह दलीप ट्राफी में पश्चिम क्षेत्र के लिए खेलने के बाद ससेक्स के बचे हुए सत्र में क्लब से जुड़े।
पुजारा का लिस्ट ए में प्रदर्शन
पुजारा का लिस्ट ए के 121 मैचों में 58.48 का शानदार औसत है और शुक्रवार को 50 ओवर के प्रारूप में यह उनका 16वां शतक था।
समरसेट ने एंड्रयू उम्मीद (119 रन) और कर्टिस कैम्फर (101 रन) ने 163 रन की साझेदारी से 50 ओवर में छह विकेट पर 318 रन का स्कोर खड़ा किया।
फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी ससेक्स के लिए पुजारा ने टॉम अलसोप (60 रन) के साथ 88 रन की भागीदारी निभायी। फिर कुछ और संक्षिप्त साझेदारियों से ससेक्स ने आराम से लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस मैच से पहले पुजारा ने ससेक्स के लिए 23, नाबाद 106 और 56 रन की पारियां खेलीं।
2023 वन-डे कप में पुजारा का प्रदर्शन
भारतीय खिलाड़ी 2023 वन-डे कप में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने चार मैचों में 151.00 के औसत और 93.20 के स्ट्राइक रेट से 302 रन बनाए हैं। उनके साथ ही पृथ्वी शॉ तीन मैचों में 304 रन के साथ रन चार्ट में सबसे आगे हैं, जिसमें समरसेट के खिलाफ रिकॉर्ड 244 रन भी शामिल है।
ये भी पढ़ें:
Business Tips: बिज़नेस को सफल बनाने में मदद करेंगे ये 4 टिप्स, कभी नहीं होंगे असफल
Police award: 140 पुलिसकर्मियों को मिला केंद्रीय गृह मंत्री पदक, महिला पुलिस अधिकारी भी शामिल
MP News: पर्यावरण को बचाने की अनोखी पहल, गर्भवती महिलाओं को प्रसव के बाद भेंट किए जा रहे पौधे
Sushmita Sen Doctorate Degree: एक्ट्रेस सुष्मिता को मिली डॉक्टरेट की उपाधि, पिता ने लिया सम्मान
Chhattisgarh News: पांच सूत्री मांगों को लेकर नर्सिंग स्टाफ़ और डॉक्टरों ने किया धरना प्रदर्शन
वन-डे कप 2023, लिस्ट ए क्रिकेट, ससेक्स vs समरसेट, चेतेश्वर पुजारा, इंग्लैंड काउंटी, cheteshwar pujara, ODI Cup 2023, List A Cricket, Sussex vs Somerset, Cheteshwar Pujara, England County