Advertisment

Puducherry Big Breaking: टॉपर होने की मासूम को मिली ऐसी सजा !, CCTV से हुआ बड़ा खुलासा, पढ़ें खबर में

एक मासूम छात्र को अपना पढ़ाई में टॉप करना इतना महंगा पड़ गया कि, जान से हाथ धोना पड़ा। मामले में पुलिस ने मृतक छात्र के साथ पढ़ने वाले अन्य छात्र की मां को गिरफ्तार किया है।

author-image
Bansal News
Puducherry Big Breaking: टॉपर होने की मासूम को मिली ऐसी सजा !, CCTV से हुआ बड़ा खुलासा, पढ़ें खबर में

Puducherry Big Breaking: इस वक्त की बड़ी खबर पुडुचेरी के कराईकल से सामने आ रही है जहां पर एक मासूम छात्र को अपना पढ़ाई में टॉप करना इतना महंगा पड़ गया कि, जान से हाथ धोना पड़ा। मामले में पुलिस ने मृतक छात्र के साथ पढ़ने वाले अन्य छात्र की मां को गिरफ्तार किया है।

Advertisment

जानें पूरी घटना 

आपको बताते चलें कि, घटना में मृतक छात्र बाला मणिकंदन (13)  है जो अपने माता-पिता राजेंद्रन और मालती के साथ कराईकल की नेहरू कॉलोनी में रहता था। वह कराईकल के प्राइवेट स्कूल में 8वीं क्लास में पढ़ता था। जहां पर उसने हाल ही में क्लास में टॉप किया था। जो उसके साथ पढ़ने वाले सेकंड टॉपर की मां को नागवार गुजरी। जिसके बाद आरोपी महिला विक्टोरिया ने पहले बच्चे बाला को खत्म करने की योजना बनाई। जिसके लिए उसने गार्ड का सहारा लेकर जहरीला जूस बच्चे को पिलाया। जहां पर घर में बच्चे की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

पोस्टमार्टम और सीसीटीवी से हुआ खुलासा

आपको बताते चलें कि,  पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से भी पता चला कि ड्रिंक में जहर मिला हुआ था। वहीं पर घटना का सीसीटीवी से खुलासा हुआ है जिसमें आरोपी महिला विक्टोरिया फुटेज खंगालने पर चौकीदार को जूस देती नजर आई। जिसकी पहचान होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।

Puducherry News 13 year old poisoned by classmate's mother Bala Manigandan death Karaikal news Karaikal student death Puducherry crime news Puducherry latest news TNM Tamil Nadu news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें