Advertisment

Puch AI Internship 2025: बिना डिग्री के पाएं 2 लाख तक स्टाइपेंड, बस करना होगा ये काम

Puch AI Internship 2025: अब घर बैठे-बैठे बिना डिग्री के Artificial Intelligence Internship करने का मौका। Puch AI Internship 2025 दे रहा है 1 से 2 लाख पुए कमाने का मौका।

author-image
Shaurya Verma
Puch AI Internship 2025 offers 2 lakh stipend no degree required hindi news zxc

हाईलाइट्स

  • बिना डिग्री के Puch AI Internship का मौका
  • 1-2 लाख रुपये तक का स्टाइपेंड
  • पूरी तरह रिमोट वर्क सुविधा
Advertisment

Puch AI Internship 2025: अगर आप Artificial Intelligence Internship में रुचि रखते हैं और घर बैठे कमाई करने का मौका ढूंढ रहे हैं, तो Puch AI Internship 2025 आपके लिए एक बेहतरीन अवसर हो सकता है। खास बात यह है कि इस इंटर्नशिप के लिए आपको किसी डिग्री की जरूरत नहीं है और आप इसे रिमोट इंटर्नशिप के रूप में कर सकते हैं। इस इंटर्नशिप में चयनित उम्मीदवारों को 1 लाख से 2 लाख रुपये तक का स्टाइपेंड मिलेगा।

Puch AI Internship 2025 का ऐलान 

https://twitter.com/siddharthb_/status/1953070493705355532

Puch AI के को-फाउंडर और सीईओ सिद्धार्थ भाटिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर पोस्ट शेयर करते हुए इस इंटर्नशिप की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कंपनी इंजीनियर और ग्रोथ मैजिशियन की पोस्ट के लिए दो इंटर्न हायर कर रही है। यह पूरी तरह Remote Internship होगी, यानी चयनित उम्मीदवार को ऑफिस आने की जरूरत नहीं होगी।

क्या है रिमोट इंटर्नशिप?

रिमोट इंटर्नशिप का मतलब है कि आप अपने घर से ऑनलाइन माध्यम से काम कर सकते हैं। इसमें ऑफिस जाने की आवश्यकता नहीं होती और आप दुनिया के किसी भी कोने से काम कर सकते हैं।

Advertisment

बिना डिग्री के आवेदन का मौका

Puch AI Internship 2025 की खासियत यह है कि इसके लिए किसी डिग्री की अनिवार्यता नहीं है। सिद्धार्थ भाटिया ने अपनी पोस्ट में बताया कि उन्होंने पिछले महीने एक स्कूल के छात्र का चयन किया था, जिससे साफ है कि कोई भी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस अवसर का लाभ उठा सकता है।

Puch AI Internship में कैसे करें आवेदन?

स्टेप 1: सीईओ सिद्धार्थ भाटिया की X (Twitter) पोस्ट पर जाएं।

स्टेप 2: पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लिखें कि आपको क्यों चुना जाना चाहिए।

स्टेप 3: बताएं कि अगर आपका चयन होता है तो आप किस काम के लिए सबसे ज्यादा उत्साहित हैं।

Advertisment

स्टेप 4: चयन के बाद आपको रिमोट तरीके से इंटर्नशिप शुरू करनी होगी।

स्टाइपेंड और बेनिफिट्स

चयनित उम्मीदवारों को 1 लाख से 2 लाख रुपये तक का Internship Stipend मिलेगा। साथ ही, आपको AI Industry में काम करने का अनुभव मिलेगा, जो आपके करियर के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है।

IGNOU Admission 2025: IGNOU ने एडमिशन की लास्ट डेट बढ़ाई, अब 15 अगस्त तक करें रजिस्ट्रेशन, जानें पूरी प्रक्रिया

IGNOU Admission 2025 Registration Date extended till 15th August zxc

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जुलाई सत्र 2025 (IGNOU July Session 2025) में दाखिले के इच्छुक छात्रों को बड़ी राहत दी है। इग्नू ने आवेदन की अंतिम तिथि को 31 जुलाई 2025 से बढ़ाकर अब 15 अगस्त 2025 कर दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment
Puch AI Internship 2025 AI Internship Without Degree Work From Home Internship 2025 High Stipend Internship India Remote Internship AI 2025 Artificial Intelligence Internship India Internship 2025 Without Qualification Puch AI Stipend 2 Lakh Internship Engineer Internship AI 2025 Growth Magician Internship
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें