/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Puch-AI-Internship-2025-offers-2-lakh-stipend-no-degree-required-hindi-news-zxc-.webp)
हाईलाइट्स
- बिना डिग्री के Puch AI Internship का मौका
- 1-2 लाख रुपये तक का स्टाइपेंड
- पूरी तरह रिमोट वर्क सुविधा
Puch AI Internship 2025: अगर आप Artificial Intelligence Internship में रुचि रखते हैं और घर बैठे कमाई करने का मौका ढूंढ रहे हैं, तो Puch AI Internship 2025 आपके लिए एक बेहतरीन अवसर हो सकता है। खास बात यह है कि इस इंटर्नशिप के लिए आपको किसी डिग्री की जरूरत नहीं है और आप इसे रिमोट इंटर्नशिप के रूप में कर सकते हैं। इस इंटर्नशिप में चयनित उम्मीदवारों को 1 लाख से 2 लाख रुपये तक का स्टाइपेंड मिलेगा।
Puch AI Internship 2025 का ऐलान
https://twitter.com/siddharthb_/status/1953070493705355532
Puch AI के को-फाउंडर और सीईओ सिद्धार्थ भाटिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर पोस्ट शेयर करते हुए इस इंटर्नशिप की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कंपनी इंजीनियर और ग्रोथ मैजिशियन की पोस्ट के लिए दो इंटर्न हायर कर रही है। यह पूरी तरह Remote Internship होगी, यानी चयनित उम्मीदवार को ऑफिस आने की जरूरत नहीं होगी।
क्या है रिमोट इंटर्नशिप?
रिमोट इंटर्नशिप का मतलब है कि आप अपने घर से ऑनलाइन माध्यम से काम कर सकते हैं। इसमें ऑफिस जाने की आवश्यकता नहीं होती और आप दुनिया के किसी भी कोने से काम कर सकते हैं।
बिना डिग्री के आवेदन का मौका
Puch AI Internship 2025 की खासियत यह है कि इसके लिए किसी डिग्री की अनिवार्यता नहीं है। सिद्धार्थ भाटिया ने अपनी पोस्ट में बताया कि उन्होंने पिछले महीने एक स्कूल के छात्र का चयन किया था, जिससे साफ है कि कोई भी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस अवसर का लाभ उठा सकता है।
Puch AI Internship में कैसे करें आवेदन?
स्टेप 1: सीईओ सिद्धार्थ भाटिया की X (Twitter) पोस्ट पर जाएं।
स्टेप 2: पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लिखें कि आपको क्यों चुना जाना चाहिए।
स्टेप 3: बताएं कि अगर आपका चयन होता है तो आप किस काम के लिए सबसे ज्यादा उत्साहित हैं।
स्टेप 4: चयन के बाद आपको रिमोट तरीके से इंटर्नशिप शुरू करनी होगी।
स्टाइपेंड और बेनिफिट्स
चयनित उम्मीदवारों को 1 लाख से 2 लाख रुपये तक का Internship Stipend मिलेगा। साथ ही, आपको AI Industry में काम करने का अनुभव मिलेगा, जो आपके करियर के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है।
IGNOU Admission 2025: IGNOU ने एडमिशन की लास्ट डेट बढ़ाई, अब 15 अगस्त तक करें रजिस्ट्रेशन, जानें पूरी प्रक्रिया
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/IGNOU-Admission-2025-Registration-Date-extended-till-15th-August-zxc--750x472.webp)
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जुलाई सत्र 2025 (IGNOU July Session 2025) में दाखिले के इच्छुक छात्रों को बड़ी राहत दी है। इग्नू ने आवेदन की अंतिम तिथि को 31 जुलाई 2025 से बढ़ाकर अब 15 अगस्त 2025 कर दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें